अच्छे विचार

अच्छे विचार!

Spread the love

1-कुदरत कभी हमारा साथ नहीं छोड़ती , गलतियां हमारी ही हैं, कि हम उसी को उपेक्षित करने में लगे हैं।

2-अपने नेक कर्मों से दूसरों को भी खुशिया बांटिए, ताकि आपके कर्म के खाते में खुशियों का बैलेंस फुल रहे।

3-हार का डर वास्तव में एक भ्रम हैं,जो परिस्थितियों का सामना न करने के कारण पैदा होता है।

4-जब इंसान अपनी किस्मत को कोसता है, वास्तव में वो अपनी ही काबिलियत पर उंगली उठाता है।

6-जब तक आपके विचारों में संतुलन नहीं आएगा,तब तक बेहतर सृजन संभव नहीं है।

7-जो कुछ भी आपके पास है, वो आपके कर्मों का ही परिणाम है,बेहतर होगा,आप विपरीत परिणामो के लिए शोक न करें,बल्कि जीवन परिवर्तन के लिए कार्य करें।

8-अगर आपको सभी में कमियां नजर आने लगे,तो समझ लीजिए आपने अपना ख्याल रखना बंद कर दिया है।

9-आधुनिकता के दौर में इंसान संवेदनाएं पढ़ना भूल गया है,और समझदारी का तमगा लिए घूम रहा है।

10-जब आपके इरादे बुलंदियों पर हों, तो मुश्किलों का धराशाय़ी होना तय है।

11-अगर कोई अकेले में मुस्कुरा सकता है, इसके दो मतलब हैं,या तो उसकी संगति अच्छी है, या फिर उसने संगति को अच्छा बनाना सीख लिया है।

12-धोखे से मिली हुई सफलता आपसे सीखने का अवसर और आत्मविश्वास हमेशा के लिए छीन लेती है।

13–लोगों की सादगी ने ही उन्हे महान बनाया है, दिखावे तो केवल धोखा करने के लिए होते हैं

14-जीवन की समस्या उस रात की तरह है, जिसकी सुबह निश्चित है, केवल आपको सुबह होने तक अंधेरे से संघर्ष जारी रखना है।

15-केवल हर कभी जीतने वाला इंसान विजेता नहीं होता , बल्कि जीवन में क्या हारना है, ये जानने वाला भी विजेता होता है।

16-इंसान कभी कोशिशे करके नहीं हारता , बल्कि नाउम्मीदी उसको हरा देती है।

17-जीने के लिए गुस्ताखियां तो करनी ही पड़ती है,बस शर्त केवल ये है, कि फरेब न हो जाए।

18-ऐसा नहीं है,कि लोग अयोग्य हैं, दरअसल लोग धैर्य की कमी के चलते एक विचार पर पूरी प्रतिक्रिया नहीं कर पा रहे हैं।

19-वो लोग जो अक्सर फकीरी में जीते हैं, होंठो पर मुस्कान और दुआएं साथ में रखते हैं।

20-हर शख्स आजकल व्यस्त बहुत है,लेकिन गुस्ताखी केवल इतनी करता है, कि भागता पैसे के पीछे है,लेकिन चाहता सुकून है।

21-दूसरों से अपनी तुलना करके हीन समझने से अच्छा है,खुद को तराशने का काम करते रहें, किस्मत आपको खुद तलाश लेगी।

22-इंसान आजकल गलतफमी का शिकार ज्यादा हो रहा है, हौसला समुंदर पार करने का रखता है, लेकिन सहारा दूसरों का ढूढ़ता है।

23-लोगों के पास समस्याएं होने की वजह ये भी है, कि वो समाधान ढूढ़ने के बजाय समस्या को प्रचारित करने में लगे हैं।

24-लोगों से अंजान बनकर मिलना अच्छा रहता है, गिले शिकवे की गुंजाइश नहीं रहती ।

25-तूफानो और समस्याओं से लड़ने का अच्छा तरीका है, शांत रहकर उसकी गति को नापना , ताकि उसको सही दिशा दी जा सके।

26-इंसान कमजोर तब तक ही रहता है,जब तक उसका मुकाबला औरों से रहता है,जिस दिन वो खुद को पा लेता है, पता नहीं कितनो का हौसला बन जाता है।

27-अगर आपको सारी दौलत बेचकर खुशियां मिले तो सौदा महगा नहीं है,आप खुशियां बांटने का हुनर सीख लो, दौलत बेशुमार आ जाएगी।

28-वो जो अक्सर हालातों को कोसते है, वो अपनी ही काबिलियत से अंजान है।

29-आपके जीवन की परिस्थितियां उस वृक्ष की तरह हैं, जिसको आपने जाने अंजाने (अपने कर्मों के माध्यम से ) लगाया था,और आज उसका फल सामने है।

30-प्रकृति का हिसाब सर्वोत्तम है,आपके पास जो कुछ भी है,सब आपके कर्म और भाग्यानुसार ही मिला है,इसीलिए आपके पास जो नहीं है,उसके लिए केवल प्रयास करें,दुखी होने से कुछ हांसिल नहीं होगा।

32-लगातार मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही तो यकीन मानिए, दुआओं की कमी हो सकती है, आप दुआएं कमाना भी शुरू करिए।

33-हर बार मुश्किलें मेरे हारने का इंतजार करती हैं, पर मेरे हौसले अक्सर बाजी मार जाते हैं।

34-लोगों की फितरत दिखावे को पसंद करने की हो गई है, और कहते हैं, लोगों को पहचानना मुश्किल है।

35-आईने का धर्म ही दाग दिखाना है,लोकिन लोगों को दुश्मनी दाग से रखनी चाहिए,पर इल्जाम सारा आईने पर ही आ गया।

36-लोग किसी के सादगी भरे रवैये को शायद इसलिए भी बर्दाश्त नहीं कर पाते,क्योंकि सरल व्यक्ति उस कठिनता को पार करने के बाद ही सरल बना है, जिसको पाने की लोग आज भी ख्वाइश रखते हैं।

37-हर किसी को अपनी सलाहकार न बनाएं, क्योंकि समुंदर की गहराई का अंदाजा केवल उसे होता है,जिसने कभी तैरने की कोशिश की हो,बांकि भीड़ केवल देखने वालों की होती है।

38-आसमान की बुलंदियों को पाने की चाहत सभी को होती है, लेकिनसिल केवल उसी होती है, जो जमीन से सीढ़िया बनाना जानता है।

39-किसी इंसान के शब्दों से जयादा उसकी भावनाएं अह्म होती हैं,इसलिए शब्दों को समझने के लिए भावनाएं और पृष्ठभूमि को समझना जरूरी है।

40-इंसान की किस्मत कभी धोखा नहीं करती , ये तो उसका धैर्य है, जो डगमगाता रहता है।

41-अगर आपको भी कामयाब होना है, तो अच्छा इंसान बनने की तरफ कदम बढ़ाइए,क्योंकि आपको भीड़ भी नहीं मिलेगी और कामयाबी पक्की।

42-दुनिया में बदलाव आपके विचारों से आए या न आए, आपके कर्मों से जरूर आएगा।

43-अगर आपको अच्छी संगति की तलाश है, तो सबसे पहले वो बदलाव खुद में लाइए, जो आप दूसरों से चाहते हैं, धीरे धीरे आपकी संगति और जीवन में बदलाव आ जाएगा।

44-मंजिलों को बेवजह गुमान हो गया है,खुद पर , शायद उन्हे मालूम नहीं है, कि मुसाफिरों के लिए मंजिल पड़ाव है, ठिकाना नहीं।

45-सफर में धूप का भी स्थान श्रेष्ठ है,क्योंकि रुकने का आसरा तो नहीं देती , लेकिन कदमों की रफ्तार बढ़ा देती है।

46-इंसान की दुख की वजह ये भी है,कि वो अब किसी को देना नहीं चाहता , लेकिन दूसरों से पाने की उम्मीद बहुत ज्यादा रखता है।

47-जो दूसरों को खुशियां बांटता है,वो कभी दुखी नहीं रह सकता ,क्योंकि कुदरत का उसूल है, जो बीज बोओगे फल वही मिलेगा।

48-जो जीतने की ख्वाइश रखते हैं, मुश्किलों का जिक्र नहीं किया करते,जिनका ख्वाब है, समुंदर पार करना, गहराइयों की फिक्र नहीं किया करते ।

49-अगर आप किसी को प्यारी सी मुस्कान देकर भी मिलते हैं, तो ये नेक काम है, क्योंकि आपकी मुस्कान सामने वाले को खुश रहने के लिए प्रेरित करती है।

50-आपकी सफलता का दरवाजा उस दिन से खुल जाता है, जब आप अपनी कमियां फहचानने लगते हैं,और सफल उस दिन हो जाते हैं,जब आप उन कमियों को खूबी में तब्दील कर लेते हैं।

51-चुनौतियों से निपटने का अच्छा तरीका है,कि उसको जीवन के सुनहरे अवसर के रूप में लिया जाए,ताकि उसके हर एक पहलू का विश्लेषण करके अच्छी सीख ली जा सके।

52-जब लोग रिश्तो में भावनाओं की जगह दिखावे और शब्दों को महत्व देने लगते हैं,तो रिश्ते की बुनियाद भी वही हो जाती है,जिसका टूटना जायज है,क्योंकि भावनाओं को हर बार शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता,और इंसान को हर वक्त किसी वस्तु का जरूरत नहीं होती , बल्कि अपनेपन की जरूरत होती है।

53-जब इंसान सरल हो जाता है,तो उसकी सारी समस्याएं उसी तरह समाप्त हो जाती हैं,जिस तरह झरना अपनी सरलता की वजह से पहाड़ो में भी रास्ता बना लेता है।

54-जब आपके अंदर इंसानियत आ जाती है, तो आप वास्तव में इतने योग्य बन जाते हैं, कि किसी की संवेदना पढ़ सकें।

55-अगर आपको हारने के बाद भी प्रयास करने से परहेज नहीं है,तो यकीन मानिए आपको केवल सफलता नहीं मिलेगी,बल्कि आपके सफलता की गाथा बनने वाली है।

56-असफलता आपके हार की परिचायक नहीं है, बल्कि आपके प्रयत्नशील होने का प्रमाण है।

57-जब आपको लगे कि दूसरे आपको दुखी करने की फिराक में हैं, तो आप खुद से नजदीकियां बढ़ा लीजिए।

58-सफल लोगों की जवान खामोश रहती है, क्योंकि वो हमेशा कार्य में लीन रहते हैं, लेकिन उनकी सफलता की कहानियां अक्सर शोर मचाया करती हैं।

59-जब आप किसी की सहायत करते हैं,तो वास्तव में आप केवल सहायता नहीं करते , बल्कि आप कई औरों की आंखो में उम्मीद जगाते हैं, कि इंसानियत आज भी जिंदा है।

60-किसी अच्छे इंसान की अच्छाइयों को उसकी कमजोरी न समझें,क्योंकि वो कमजोर नहीं है,बल्कि वो उस वृक्ष की तरह है,जिसके फल से अनगिनत लोगों को लाभ होगा।

61-जब आप रिश्तो को तर्क से जीतने की कोशिश करते हैं, तो आपका तर्क जीत जाता है, लेकिन रिश्ता हार जाता है, क्योंकि रिश्तों को प्यार और भावनाओं से जीता जाता है।

62-अगर आप इंसानो से सौदेबाजी करना सीख गए हैं, तो यकीन मानिए आपको व्यापारी ही मिलेंगे, इंसान मिलने की उम्मीद मत करिए।

63-किसी के साथ किया गया धोखा कांटो के बीज बोने जैसा है,जिसके कांटे चुभना निश्चित है,बेहतर होगा हम खुशियों के बीज बोना सीख जाएं।

64-गलतियां बेनकाब करना कौन सा हुनर का काम है,हुनर तो इसमे है,कि गलतियों को अवसर में तब्दील करने का तरीका बताया जाए।

65-जब आप कठिन रास्तों पर चल रहे हों, तो आपको प्रय़ास के साथ धैर्य ऱखना जरूरी होता है, क्योंकि आपका प्रय़ास उस पेड़ की तरह है, जिसकी आप देखभाल करते रहिए, समय आने पर फल जरूर देगा।

66-आपके संघर्ष और सफलता में केवल इतना अंतर है, कि संघर्ष के समय लोग बोलते हैं, लेकिन संघर्ष के बाद सफलता शोर मचाया करती है।

67-आपके संघर्ष और सफलता में केवल इतना अंतर है, कि संघर्ष के समय लोग बोलते हैं, लेकिन संघर्ष के बाद सफलता शोर मचाया करती है।

68-जब तक इंसान के पास लालच रहेगा,वो दुखी रहेगा, क्योंकि लालची व्यक्ति को कोई भी पैसे के लिए अपना गुलाम बना सकता है।

69-किसी ज्ञान का मूल्य तभी है, जब उसको जीवन में उतारा जाए, क्योंकि बिना अनुभव में आए ज्ञान व्यर्थ है।

70-साहसी लोग अपना रास्ता खुद चुनते हैं, जबकि कमजोर लोग असफलता और लोगों के डर से अपना रास्ता बदल लेते हैं।

71-जितनी शिकायतें लोग अपनो की गैरों से करते हैं, उतनी बातें अपनों से करने लगें तो जिंदगी गुलजार हो जाए।

72-वो जो बार बार गिरने के बाद चलने को तैयार हो जाते हैं, या तो वो जिंदगी को समझ चुके हैं, या फिर वो बदलाव लाने के लिए बने हैं।

73-किसी को कम आंकने की आदत हमें खुद को बेहतर बनाने से रोकती है।

74-जब लोग कांटो का कारोबार करने लगें, तो समझो फूलों की जरूरत है, उसी तरह जब जीवन में कठिनाइयां बढ़े तो समझो सरल बनने की जरूरत है, ताकि आप फूलों की तरह खिलते रहें।

75-किसी अवसर का इंतजार करने से अच्छा है,आप खुद ही अवसर के निर्माता बन जाइए।

76-जीतने की कला किसी को विरासत में नहीं मिलती, इंसान इसे संघर्षों से प्राप्त करता है।

77-जब आप खुद को कमजोर समझने लगते हैं, तो सारी परिस्थितियां आपके विपरीत हो जाती हैं, क्योंकि आप उन्हे बेलगाम छोड़ देते हैं।

78-दूसरों से उम्मीदें,हमारी निराशा का कारण हैं, क्योंकि उम्मीदों की वजह से हम अपनी योग्यता भी नहीं बढ़ाते, और हमारी उम्मीदें भी धराशायी हो जाती हैं।

79-अगर आपको लगता है, लोग आपके रास्ते में बाधा बन रहे हैं, तो यकीन मानिए आप लक्ष्य से ज्यादा लोगों की बातों को अहमियत दे रहे हैं।

80-किसी की दुश्मनी के असर को खत्म करने की सही तरीका है, उसे अपनी तरफ से माफ कर दो, क्योंकि दुश्मनी से ज्यादा आपकी खुशी महत्वपूर्ण है।

81-जिन लोगों को लगता है, तो दूसरों को बहुत जानते हैं, वास्तव में वो न तो खुद को जान पाते हैं, न दूसरों को।

82-अच्छा इंसान बनने के लिए किसी संस्थान की आवश्यकता नहीं होती ,जरूरत है तो केवल लोगों के साथ वैसा व्यवहार रखने की जैसा हम खुद के साथ चाहते हैं।

83-बेकार की मायूसियों से अच्छा है, बेवजह खुश रहना।

84-दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ज्यादा काबिलियत की जरूरत नहीं पड़ती ,आप किसी से प्यार से बातें कर लीजिए वो खुश हो जाएगा।

85-कोई भी व्यक्ति जन्म से महान नहीं होता, लोग अपनी आदते बदलकर महान बन जाते हैं।

86-सीखने की आदत कभी आपको हारने का मौका नहीं देती ।

87-जितनी कमियां हम दूसरों में निकालते हैं,अगर हम खुद को उतना योग्य बना लें, तो दूसरे खुद ब खुद बदल जाएंगे।

88-आपकी जिंदगी का अर्थ तभी है, जब वह दूसरों के लिए भी अर्थपूर्ण हो।

89-जब आपको खुश रहने का मन करे , तो आपके पास जो है, उसके लिए आभार प्रकट शुरू करें,चाहे वो धन वो चाहे, स्वास्थ या फिर अन्य।

90-पहले हर खुशी मुस्कान और दुख आंसू कहते थे, जब से लोगों ने फरेब करना शुरू किया , इन पर भी पाबंदियां लग गई।

91-पहले हर खुशी मुस्कान और दुख आंसू कहते थे, जब से लोगों ने फरेब करना शुरू किया , इन पर भी पाबंदियां लग गई।

92-वो जिनके ख्वाब बड़े होते हैं, रास्ते की ठोकरें नहीं गिना करते ।

93-जब आप परिस्थितियों को केवल परिस्थितियां समझने लगें, तो समझो जीना आ गया,लेकिन अगर आपको ये समस्याएं लगने लगें, तो धैर्य के साथ सामना करिए, आपको जीना आ जाएगा

94-समस्याएं बड़ी लगने का मतलब ये नहीं है, कि वो आपसे बड़ी हैं,इसका मतलब केवल ये है, कि आपने अपनी क्षमता को संगठित नहीं किया है।

95-जिंदगी का एक उसूल बना लो,कि कुछ भी हो जाए, ना उम्मीद मत होना,  क्योंकि अंधेरा कितना भी घना हो,सूरज निकलेगा ही।

96-जिन कठिनाइयों का हम सामना ज्यादा करते हैं, वास्तव में वही जीवन को सरल बनाने में हमारी सहायता करती हैं।

97-जब आप अपनी तुलना किसी और से कर रहे होते हैं,वास्तव में आप अपनी विशेषताओं की उपेक्षा कर रहे होते हैं,क्योंकि प्रकृति की हर चीज अपने आप में अद्वितीय है,बेहतर होगाा आप अपनी विशेषताओं को तराशने का प्रयास करें।

98-शब्द केवल वही बोलने लायक होते हैं, जो किसी के दिल को आघात न पहुंचाए।

99-चुनौतियो का किस्सा तो रोज का है, क्यों न हम भी बेवजह खुश रहने की आदत डाल लें।

100-जीतने के लिए मन जिद्दी सा होना चाहिए, ताकि तकलीफें,घुटने टेक सकें।

101-जितनी कोशिशें हम दूसरों को बदलने के लिए करते हैं,उतनी खुद के लिए करने लगें, तो शिकवे की गुंजाइश ही खत्म हो जाए।

102-जब हम किसी के द्वारा दिए गए धोखे से दुखी होते हैं,उस समय हम किसी औऱ की गलती के लिए खुद को दुख दे रहे होते हैं,जबकि वह समय हमें खुद की क्षमता बढ़ाने के लिए उपयोग करना चाहिए।

103-जब आप किसी को बदलाव के लिए प्रेरित करना चाहते हैं,तो बेहतर होगा सबसे पहले वो बदलाव अपने आप में लाइए,क्योंकि जो आपके पास नहीं है,वो किसी और को आप नहीं दे सकते ।

104-किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपको लक्ष्य की प्राप्ति तक साहस और धैर्य रखना पड़ता है।

105-इंसान का किरदार शानदार होना चाहिए, किस्मत तो कभी भी बदल सकती है।

106-लक्ष्य कितना भी बड़ा हो कोशिश करते रहिए, क्योंकि लक्ष्य को अधूरा छोड़ना खुद की काबिलियत पर शक करना है।

107-जो विचार आप ग्रहण करते हैं, वही सृजन का आधार होते हैं,बेहतर होगा आप सृजनात्मक विचार ही ग्रहण करें।

108-परेशानियों का किस्सा लाजवाब है, आती कुछ दिनो के लिए हैं, पर सिखा बहुत कुछ जाती हैं।

109-दुनिया में परोपकार से बढ़कर कोई खुशहाल रहने का साधन नहीं है,इसलिए आप प्रकृति की,स्वयं की ,पशु पक्षियों की और मनुष्यों की सेवा करते रहिए, आपको खुशी ढूढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

110-लोगों के असफल होने की सबसे बड़ी वजह यह है, कि वो मंजिल बदल लेते हैं, पर एक लक्ष्य के रास्ते नहीं बदलते ।.

111-लोगों के कहने के डर से अपना लक्ष्य कभी न छोड़ें,क्योंकि लोग केवल सवाल तब तक ही करेंगे,जब तक आप कामयाब नहीं हो जाते ।

112-जीवन कोई दौड़ नहीं है कि उसमें जीता जाए,बल्कि यह एक अवसर है, कि आप परिस्थितियों को संभावना में बदल सकें।

113-जब इंसान किसी को गिराने की सोचता है,असल में वो खुद को बचाने का हुनर भी भूल जाता है,क्योंकि आप उसी काम में माहिर हो सकते हैं, जो आपने किया है,बेहतर होगा आप किसी गिरते को उठाने का हुनर सीख लें।

114-मन में हार का डर होने के मतलब ये नहीं है, कि आप कमजोर हैं, केवल आपमें समस्याओं से मुकाबला करने का अनुभव कम है।

115-विपरीत परिस्थितियों में किसी की थोड़ी सी सहानुभूति भी मुश्किलों से लड़ने का हौसला दे जाती है।

116-आपका उत्साह लक्ष्य प्राप्ति के लिए असीमित ऊर्जा का स्त्रोत है।

117-ऐसी कोई मंजिल नहीं है, जो इंसान की पहुंच से दूर हो, शर्त केवल इतनी है , कि आपमे असीमित चलने की आदत हो।

118-अगर कभी आपकी हार निश्चित हो तो भी मैदान न छोड़ें, क्योंकि अगर आप असफल भी हुए तो अगली बार सीखकर आप विजेता बन सकते हैं।

119-अगर आप चाहते हैं, कि किस्मत आपका अनुसरण करे, तो आप कर्मों को अपना लक्ष्य बना लीजिए।

120-इंसान के लिए रास्ते कभी खत्म नहीं होते , केवल गलती इतनी है, कि उसके कदम रुक जाते हैं।

121-खुद को योग्य बनाने के लिए जरूरी कदम अयोग्यता को पहचानना और स्वीकार करना है, ताकि योग्यता की तरफ कदम बढ़ाया जा सके।

122-आपके असफल होने पर भी आपका प्रयास विफल नहीं जाता , केवल आपको इस अनुभव को भुनाने की कला सीखना है।

123-आप जिसके बारे में सोचते हैं, वही आपको मिलता है,कामयाबी का भी यही उसूल है,अगर आप इंतजार करोगे, तो इंतजार ही करते रह जाओगे,लेकिन जब आप प्रयास करने के बारे में सोचेंगे, तो सफलता निश्चित है।

124-बदलाव की चाहत सभी को है, पर अधिकतर लोग कोशिश कोई नहीं करना चाहते , इसीलिए कभी कुछ नहीं बदलता।

125-मुश्किलें आपको जब तक आजमाती हैं, जब तक आप लक्ष्य के लिए दृढ़ नहीं हो जाते ।

126-लोग जब शिक्षा और संस्कार से ज्यादा दिखावे को तरजीह देने लगते हैं, तो वो गुमराह होने लगते हैं।

127-सहजता से समस्याएं सुलझाने का तरीका है, कि खुद को इतना मजबूत बना लिया जाए, कि समस्याएं छोटी लगने लगें।

128-सच्चा मित्र फूल की तरह होता है, जिसके साथ रहने से आपका चरित्र भी महकने लगता है।

129-किसी के प्रति बदले की भावना रखना , किसी के नकारात्मक विचार को खुद के अंदर रखना है।बेहतर होगा हम उसको भुलाकर आगे बढ़ें।

130-कोई भी इंसान कोशिशे करके नहीं हारता , वास्तव में वो नाउम्मीद हो जाता है।

131-अपने विचारों और कर्म को अनुशासित करना ही सफलता का मूल मंत्र है।

132-किसी की काबिलियत की पहचान सफलता से नहीं होती , बल्कि विपरीत परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने से होती है।

133-कर्जदार उनके रहिए, जो वक्त पर काम आएं, लेकिन सावाधान उनसे रहिए, जो धोखा दे जाएं।

134-आपकी कामयबी से केवल अयोग्य लोग ही जलते हैं,बेहतर होगा उन्हे नजरअंदाज करिए।

135-जिंदगी में किसी से कुछ सीखने का अनुभव मिले तो जरूर सीखिए, क्योंकि किसी की सीख उसके जीवन का अनुभव होता है, जो आपको बिना संघर्ष किए मिल रही होती है।

136-दुनिया में सलाह केवल ईमानदार और अनुभवी लोगों से लेनी चाहिए,क्योंकि अनुभव वास्तविकता से परिचय करवाता है, औऱ ईमानदारी में गुमराह होने की संभावना नहीं रहती।

137-आपकी किस्मत तराजू के पलड़े की तरह है,जिसके एक पलड़े पर भाग्य औऱ दूसरे पलड़े पर आपका कर्म होता है, जिस दिन आपका कर्म उससे ज्यादा हो जाएगा,किस्मत आपकी हो जाएगी।

138-किसी से उम्मीद आपको ज्यादा परेशान करती है,क्योंकि वह आपके नियंत्रण में नहीं है,बेहतर होगा आप दूसरों से उम्मीद नरखें,और अपने आपको हमेशा मजबूत बनाकर रखें।

139-आप श्रेष्ठ तभी माने जाते हैं,जब आप औरों को भी श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करते हैं, पेड़ भी इसी लिए पूजे जाते हैं, क्योंकि वो फल और छांव देते हैं।

140-आपकी सफलता में एहसान उस पत्थर का भी होता है, जिसकी ठोकर लगने से आप सम्हलना सीख जाते हैं।

141-आपके हौंसलो के सामने हर मुश्किल धराशायी हो सकती है, शर्त केवल यह है, कि आप पीछे न हटें।

142-मुश्किलों को आसान बनाने का काम तजुर्बे का है, आप केवल कर्म करते रहिए,तजुर्बा अपने आप आ जाएगा।

143-दिल में अरमान बेशक बड़े रखिए, लेकिन फिक्र इतनी करिए कि आपकी मुस्कान न छिन जाए।

144-परिस्थितियां मौसम की तरह होती हैं,जो बदलती रहती हैं, हम उन्हे चाहकर भी नहीं रोक सकते , लेकिन हम अपना बचाव कर सकते हैं, बेहतर यही होगा कि हम मजबूत हो जाएं,ताकि वो हमें प्रभावित न कर सकें।

145-किसी की सहायता करना भी आपके अंदर असीमित साहस और ऊर्जा पैदा करता है, जिससे आप समस्याओं को सुलझाने में निपुण हो जाते हैं।

146-सफलता की शुरुआत विश्वास से होती है,जब आपको खुद पर विश्वास हो जाए कि आप सफलता प्राप्त कर लेंगे, तो सफलता निश्चित है।

147-किसी की सच्ची प्रशंसा सामने वाले के लिए उपहार है, जो उसको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

148-आपके फैसले के हर पहलू के केवल आप ही जानते हैं, इसलिए अपने सपनो को उड़ान उसी गति से दीजिए न कि दूसरों के अनुसार।

149-आपके हालात सही न हों, कोई बात नहीं लेकिन आपके इरादे सही होने चाहिए,हालात खुद ब खुद बदल जाएंगे।

150-आपकी जिंदगी में हारने जैसा कुछ भी नहीं है,क्योंकि आपके पास हमेशा अनगिनत विकल्प मौजूद होते हैं,और कभी कभी आप लक्ष्य को हतोत्साहित होकर छोड़ते हैं,बेहतर होगा आप संभावनाएं तलाशते रहिए।

151-किसी भी सफलता की पहली सीढ़ी खुद का आंकलन करना है,ताकि आप वास्तविक क्षमता का पता लगा सकें,और आप बेहतर योजना बना सकें।

152-आपका वास्तविक शुभचिंतक वही होता है, जो आपसे कभी कोई उम्मीद नहीं रखता,बल्कि आपकी उम्मीदें पूरी करने के लिए सोचता है।

153-जैसे -जैसे आप दिखावे की और बढ़ते हैं, आप वास्तविकता से दूर हो जाते हैं,क्योंकि वो आपके नजरिए को बदल देता है।

154-आईना दाग तो दिखा देता है, लेकिन वो भूल जाता है, कि वो खुद कितना कमजोर है, उसी तरह इंसान दूसरों की कमियां गिनते -गिनते खुद की कमियां देखना भूल जाता है।

155-आप खुद के प्रति जितना ईमानदार और अनुशासित रहेंगे, आपका आत्मविश्वास उतना ही बढ़ता जाएगा।

156–इंसान का गुरूर उसकी व्यापकता की संभावनाएं खत्म कर देता है।

157-किसी भी कार्य में सफलता के लिए आपको भरपूर उत्साह और एकाग्रता की जरूरत होती है।

158-मन में हार का डर केवल भ्रम है,क्योंकि हमारे पास हमेशा विक्लप मौजूद होता है,बेहतर है, हम परिस्थिति में सकारात्मक रहना सीख जाएं।

159-आपके आलोचक आपके सच्चे प्रचारक होते हैं।

160-परोपकार के उद्देश्य से किया गया कार्य आपको प्रसन्नता से भर देता है, क्योंकि परोपकार ईश्वरीय वंदना जैसा कार्य है।

161-दुनिया में सबसे समझदार वही है, जो खुद को समझाने का हुनर रखता है।

162-किसी कार्य में अगर आप सफलता चाहते हैं, तो उस कार्य को प्रसन्नता के साथ करिए।

163-परेशानियां हमारी कमजोरी नहीं साबित करती ,बल्कि ये बताती हैं, कि हमें और प्रयास करने की जरूरत होती है।

164-जब आप किसी की सहायता करते हैं,तो मन प्रफुल्लित और आत्मविश्वास असीमित हो जाता है,वास्वत में इससे नायाब तोहफा और कुछ नहीं हो सकता।

165-अगर कोई इंसान इतनी भी समझ विकसित कर पाए कि वह कार्यों की प्राथमिकता निश्चित कर ले तो उसके लिए हर मुश्किल आसान हो जाएगी।

166-अगर कोई इंसान इतनी भी समझ विकसित कर पाए कि वह कार्यों की प्राथमिकता निश्चित कर ले तो उसके लिए हर मुश्किल आसान हो जाएगी।

167-अगर आपको वास्तव में कुछ बदलने की जरूरत है तो वो हैं आपके विचार उसके बाद आपकी परिस्थितियां भी बदल जाएंगी।

168-अगर आपके पास कुछ सम्हालने के लिए है, तो वो है आपकी मुस्कान,आप अपनी मुस्कान सम्हालना सीख लीजिए, परिस्थितियां सम्हल जाएंगी।

169-आप बिना निराश हुए कर्म करते रहिए क्या पता किस्मत कब दस्तक दे जाए।

170-आपको हालातों से सम्हलकर रहने की जरूरत नहीं है,बल्कि जरूरत है, तो केवल मजबूत बने रहने की ,ताकि गिरने के बाद भी चल सकें।

171-जब आपका कोई साथ न दे तो खुद का साथ आजमाना धोखे की गुंजाइश ही खत्म हो जाएगी।

172-जब आपका रवैया किसी व्यक्ति या लक्ष्य के लिए नकारात्मक होने लगता है,तो उसकी कीमत आपकी नजरो में घटने लगती है,बेहतर होगा वास्तविकता को समझने की कोशिश करें।

173-नकारात्मक विचार आपके दिमाग की अपार संभावनाओं को नष्ट कर देते हैं।

174-आप दुनिया से भले लाख गलती छुपा लो ,लेकिन आपका कर्मफल आपको ढू़ढ़ लेगा।

175-जो हालात बदलने का हौसला रखते हैं,लोगों को बदलने की कोशिश नहीं करते , लोग खुद ही उनका अनुसरण करने लगते हैं।

176-अपनी कीमत दूसरों के अनुसार मत आंकिए,क्योंकि एक घड़ा खरीदने वाला भी उसकी कीमत कम आंकता है, लेकिन बनाने वाले को पता होता है,उसमें कितनी कलात्मकता और अनुभव की जरूरत होती है।

177-अपने अंदर ये हुनर भी रखो कि भले ही आप मुसीबत में हों, लेकिन लोग आपके मुस्कुराने की वजह ही पूंछे।

178-संघर्ष खामोशी से करिए , केवल सफलता लोगों से जाहिर करिए , क्योंकि संघर्ष के समय खुद को अहमियत देनी होती है, जबकि सफलता में लोग अहमियत देते हैं।

179-भीड़ के साथ चलने वाले लोग अक्सर सही रास्ता चलने का हुनर भूल जाते हैं।

180-सफल होने की पहली शर्त ये है, कि आप अपनी असफलता के लिए दूसरों को दोष देना बंद कर दीजिए।

181-बुराई से बचने का एक ही तरीका है, आप अच्छाई की तरह कदम बढ़ा दें।

182-आपका डर उस घने कोहरे की तरह है, जिससे दूर का रास्ता दिखाई नहीं देता , लेकिन जैसे जैसे आप आगे बढ़ते हैं, खुद -ब -खुद रास्ता नजर आने लगता है।

183-कठिनाइयों का दौर बेशक बुरा होता है,लेकिन आपको कामयाब बनाने की ताकत रखता है।

184-किसी इंसान की अहमियत जरूरत अनुसार होती है, जिस सूरज का तिरस्कार गर्मियों में होता है, सर्दियों में लोग उसी का इंतजार करते है।

185-आपकी बेहतरी है, खुद को खुद में समेट लेना,दूसरों से उम्मीद आपकी कामयाबी का रास्ता रोक देगी।

186-लोग जब आपकी आलोचना कर रहे होते हैं , वास्तव में वो सही वक्त होता है, कि आप प्रयास करके अपनी सफलता से सबको चौका दें।

187-लोग जब आपकी आलोचना कर रहे होते हैं , वास्तव में वो सही वक्त होता है, कि आप प्रयास करके अपनी सफलता से सबको चौका दें।

188-संदेह करना , अनचाहे भय को निमंत्रण देना है,जिससे आप चाहकर भी नहीं बच सकते ,बेहतर यही होगा आप स्पष्टवादी रहें।

189-किस्मत का दरवाजा खोलने के लिए लक्ष्य को छोड़ना नहीं होता , बल्कि एक लक्ष्य के लिए कई चाबी रूपी प्रयास से दरवाजा खोलना पड़ता है

190-आपकी असफलता का जश्न वो भी मनाते हैं,जो आपके लक्ष्य के बारे में सोच भी नहीं सकते ,बेहतर है, आप उसी से असफलता का जिक्र करें, जो आपके प्रेरित कर सके।

191-आपकी कोशिशें कभी बेकार नहीं जाती,कुछ खामियां जरूर हो सकती हैं,पर उम्मीदें बेकार नहीं जाती।

192-जिंदगी में इम्तिहान का होना इसलिए भी जरूरी है, ताकि हम योग्यता और सफलता के खूबसूरत पड़ाव में कदम रख सकें।

193-किसी समस्या को या तो बात करके हल किया जा सकता है, या फिर अगर समस्या बड़ी है, तो उसके लिए धैर्य और मौन दोनो रास्ते अपनाने पड़ेंगे,ताकि आप हर परिस्थिति को बारीकी से समझ पाएं।

194-अपने कर्म को हतोत्साहित होकर न छो़ड़ें , क्योंकि आपका कर्म लगाए गए पेड़ की तरह है, जो समय आने पर फल जरूर देगा।

195-आपकी वर्तमान परिस्थितियां भविष्य नहीं निर्धारित करती , लेकिन आप उन परिस्थितियों से क्या निर्मित करते हैं, ये जरूर आपका भविष्य निर्धारित करता है।

196-आपको बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए छोटे लक्ष्यों को सम्हालना बेहद आवश्यक है,क्योंकि छोटे इम्तिहान ही आपको आगे बढ़ने के योग्य बनाते हैं।

197-काबिलियत रखो पंछियों की तरह उड़ान भरने की , अपने हुनर के पंखो से , ताकि रास्ते के पड़ाव का घरौंदा आपको कैद न कर पाए।

198-कभी भी किस्मत बदलने का इंतजार मत करिए, बल्कि प्रयास इतनी सिद्दत से करिए, कि आपका वक्त ही बदल जाए।

199-किसी भी मंजिल का सफर कठिन नहीं होता,वास्तविकता केवल यह है,कि हम तैयार नहीं रहते ,जिस जिन हम खुद को तैयार कर लेंगे, तो हर सफर आसान हो जाएगा।

200-आप सफलता के योग्य उस दिन बन जाते हैं, जिस दिन आप दिखावे से दूर और वास्तविकता के करीब हो जाते हैं।

201-जब असंभव का भ्रम आपके दिमाग से चला जाएगा,आप संभावनाओं को देखने का नजरिया विकसित कर लेंगे।

202-अगर आपको विचार बदलने में समस्या है , तो आप अपनी संगति अच्छे लोगों और किताबों से कर लीजिए,आपके विचार में परिवर्तन आने लगेगा।

203-आपको बाहरी दुनिया में सरल रहने के लिए , खुद के अंदर सुलझना पड़ता है।

204-जीवन में असफल व्यक्ति के पास अनगिनत संभावनाएं होती हैं, क्योंकि उसके लिए सारे विकल्प मौजूद होते हैं,साथ ही साथ उसको हार से बचने का रास्ता भी मिल जाता है,क्योंकि उसको हार का कारण पता होता है।

205-दुनिया में ज्यादातर लोग असफल इसलिए हैं,क्योंकि उन्होने असफलता के डर से कभी प्रयास ही नहीं किया है।

206-सफलता की शुरुआत असीमित संसाधनो से नहीं होती ,बल्कि सीमित संसाधनो को असीमित संभावनाओं में तब्दील करने से होती है।

207-किसी में कमियां निकालना कौन सा हुनर का काम है,काबिलियत तो इसमें है कि आप किसी को हुनरमंद बना पाएं।

208-मुस्कुराने की कला हमें गुलाब के फूलों से सीखनी चाहिए,जिस तरह फूल कांटो के बीच रहकर भी खिलता रहता है, उसी तरह हमें भी हर परिस्थिति में खुश रहना चाहिए।

209-आपके जीवन में मुश्किलें तभी तक आती हैं, जब तक वो आपको प्रभावित कर पाती हैं,लेकिन जब आपकी क्षमता सागर की तरह विशाल हो जाती है,तो कई नदियों जैसी समस्या उसी में मिल जाती हैं।

210-किसी को कम आंकने की आदत उसी की होती है, जिसने खुद को आजमाया नहीं होता,या फिर उसको आपके आगे बढ़ने का डर होता है।

211-जब आपको बहुत सारे सवाल परेशान करने लगें, तो खुद से जवाब मागिए, आपकी परेशानी का हल निकल आएगा।

212-बहस करने के लिए आपको ज्यादा ताकत की जरूरत नहीं पड़ती,बल्कि जिस तथ्य को आप प्रस्तुत कर रहे हैं,  उसको मूर्त रूप देना सबसे बड़ी चुनौती है।

213-खुद की नजर में सही रखना सीखिए,दुनिया के हिसाब से चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी,क्योंकि दुनिया में जरूरत के हिसाब से लोग आपको जानते हैं,और आप हर एक के लिए खुद को बदल नहीं सकते।

214-कोशिशे तब तक ही करनी पड़ती है, जब तक वो आदत न बन जाए, अगर वो आदत बन गई तो आपको केवल सफलता ही गिननी है।

215-आप अपनी हर परिस्थिति को कुशलता से सम्हाल सकते हैं,शर्त केवल यह है, कि आप आपका मन पर नियंत्रण हो।

216-आपके बोले गए शब्दों से आपकी क्षमता और समझ का अनुमान लगाया जा सकता है,बेहतर होगा कि आप शब्दों के चयन में महारत हांसिल कर लें,ये आपके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

217-परिस्थितियां पहेलियो की तरह उलझाती हैं, लेकिन इनकी खासियत ये है कि आपको दुनिया की सच्चाई से वाकिफ करा देती हैं।

218-किसी की कामयाबी देखने की जगह उसके संघर्षों को देखना शुरू करें, आपको सफलता के कई रास्ते मिल जाएंगे।

219-वक्त की ठोकर से कभी जिंदगी नहीं खत्म नहीं होती, वो लोग अक्सर कमाल किया करते हैं, जो लोग ठोकरे खाकर सम्हलना सीख जाते हैं।

220-बेहतरी की तलाश में दूसरा जहां ढूढ़ता है,पर इंसान खुद से नहीं मिल पाता,अगर मिल लेता वो खुद से तो खुद के साथ खुदा से भी मिल जाता।

221-जो लोग आपको मुसीबत में छोड़कर जाते हैं,वो वास्तव में आपको एक मौका देकर जाते हैं,कि आप खुद को इतना मजबूत कर लो कि उनकी जरूरत न पड़े।

222-सफल इम्तिहान अक्सर बड़े संघर्ष का परिणाम होते हैं।

223-जब आप खुद को पूरी तरह समझ लेते हैं, तो आपके पास दूसरों को समझने का हुनर भी आ जाता है।

224-जब हम हताश होकर लक्ष्य छोड़ते हैं,और किस्मत को दोष देते हैं,वास्तव में हम बहुमूल्य समय का उपयोग नकारात्मकता इकट्ठा करने में लगा रहे होते हैं,बेहतर यही होगा हम हर परिस्थिति में पूरे उत्साह से प्रयास करते रहें।

225-आपका कोई भी लक्ष्य आपके कर्म का छोटा सा हिस्सा है,आप इसे पूरी जिंदगी न समझें,अन्यथा आप अपनी व्यापकता की संभावनाएं खत्म कर देंगे।

226-सीखने का जुनून ही आपको जातने की कला सिखाता है,इसलिए परिस्थितियों को सीखने का अवसर समझें,ताकि असफलता की संभावना ही खत्म हो जाए।

227-धिकतर लोगों के दुख का कारण ये हैं, कि वो दूसरों को खुद से बेहतर मानते हैं, जबकि सच्चाई ये है ,कि हर इंसान की खूबी अलग अलग है, न तो वो आपकी जगह ले सकता है, न आप उसकी।

228-खुद के प्रति ईमानदार रहें, ताकि आपकी संगति में गलत लोग न आएं,क्योंकि आपका जैसा व्यक्तित्व होगा, वैसे ही लोग आकर्षित होंगे।

229-दुनिया में हर इंसान के पास वास्तविक समस्या नहीं है,बल्कि अधितर लोग नकारात्मक विचार और डर के कारण दुखी हैं, बेहतर होगा आप अपना नजरिया सकारात्मक रखें।

230-आपकी किस्मत के दरवाजे कभी बंद नहीं होते,क्योंकि दुनिया में अनगिनत विकल्प मौजूद हैं,जरूरत है तो आपको उनकी तरफ कदम बढ़ाने की।

231-बुराई को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका है, कि अच्छाई को प्रचारित किया जाए,धीरे धीरे हर जगह अच्छाई नजर आने लगेगी।

232-आत्मविश्वास बढ़ाने का अच्छा तरीका है,कि आप अपनी छोटी छोटी आदतों को आदर्श रूप देना शुरू करें,जैसे जैसे आप इन पर महारत हांसिल करते जाएंगे,आपका आत्मविश्वास बढ़ता जाएगा।

233-मुश्किलें उन लहरो की तरह हैं,जिनका उद्देश्य आपको कुशल तैराक बनाना है,आप जितना उन लहरो पर तैरने की कोशिश करेंगे, आप कुशल बनते जाएंगे।

234-आप किसी असफता से उतने हतोत्साहित नहीं होते , जितना उम्मीद टूटने पर होते हैं, बेहतर है, बेहतर है,आप खुद पर विश्वास रखें।

235-जब आप किसी बडे़ लक्ष्य की तरफ बढ़ते हैं, तो आपका विरोध होना निश्चित है, क्योंकि उ समय आपका व्यक्तित्व जटिल सवाल की तरह होता है,बेहतर होगा आप आगे बढ़ते रहें,लोगों का नजरिया बदल जाएगा।

236-जहां आपकी बात न सुनी जा रही हो, वहीं चुप रहना बेहतर है, आप बोलकर हतोत्साहित हो जाएंगे।

236-आपकी पहचान आपके इरादों से नहीं बल्कि कर्मो से होती है, लोगों से अपने इरादे मत जाहिर करिए, उन्हे केवल सफलता दिखाइए।

237-अगर आप किसी को कमजोर समझते हैं,तो ये आपकी कमजोरी है,क्योंकि किसी व्यक्ति का विचार कब बदल जाए, आप इसका आंकलन नहीं कर सकते,बेहतर होगा आप खुद को मजबूत बनाने पर ध्यान दें।

238-जब आप लक्ष्य विहीन हो जाते हैं, तो आपकी गलत रासतों पर चलने की संभावना बढ़ जाती है।

239-किसी की विपरीत परिस्थितियों में सबसे अच्छा तोहफा सच्ची सहानुभूति है,क्योंकि उस समय इंसान को हौसलो की जरूरत होती है,ताकि परिस्थितियां बदली जा सकें।

240-सफलता की केवल एक शर्त है,कि आप निरंतर लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहें,जरूरी नहीं कि आप कुशल हों, आप प्रयास करते रहें, आप कुशल हो जाएंगे।

241-किसी गलत व्यक्ति को मित्र बनाने से अच्छा है, आप अकेले रहना सीख जाइए, क्योंकि गलत संगति से आप भी गलत रास्ते पर चले जाएंगे।

242-गलतियों को माफ करना सीखें, क्योंकि किसी के गलत विचार को दिमाग में रखने से दिमाग दूषित होता है।

243-असंभव की परिभाषा केवल बहाने बनाने वालों के लिए है, आप केवल संभावनाएं देखने का नजरिया विकसित करिए।

244-सफलता एक दूर स्थित मंजिल की तरह है,आपको केवल उस दिशा में तब तक चलना है, जब तक आप वहां न पहुंच जाएं।

245-जब आपको पास समस्या आए, केवल समाधान के बारे में सोचिए, और खुद को चिंतित किए बिना प्रयास करिए,आप निश्चित ही सफल होंगे।

246-अगर आपको कोई लक्ष्य असंभव लगता है, इसका मतलब ये नहीं है, कि लक्ष्य असंभव है,वास्तव में आपका विचार उस लक्ष्य के लिए नकारात्मक हो गया है,आप लक्ष्य को लेकर साकारात्मक हो जाइए, आपको संभावनाएं दिखनी लगेगी।

247-शब्दों से खुद को साबित करने की कोशिश मत करिए, आप निऱाश हो जाएंगे, अपने श्रेष्ठ गुणों को व्यवहार में लाइए,शब्दों की जरूरत नहीं पड़ेगी।

248-जब आप किसी की सच्ची तारीफ करते हैं,वास्तव में आप उस व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के साथ खुद को सकारात्मक ऊर्जा से भरते हैं।

249-कोई भी परिस्थिति आपको परेशान करने के लिए नहीं आती ,बल्कि आपके अंदर छुपे सामर्थ्य और संभावनाओं को उजागर करने के लिए आती हैं,ताकि आप अपनी क्षमता का भरपूर उपयोग कर पाएं।

250-अगर आप खुद को सफल बनाना चाहते हैं, तो आप खुद में हर रोज छोटे छोटे बदला करिए,आप एक दिन सफलता के योग्य बन जाएंगे।

251-जिस दिन आप समस्याओं में सम्भावनाएं ढूढ़ना सीख लेंगे,आपके लिए समस्याएं आसान हो जाएंगी।

252-इंसान हर समय बेहतर की तलाश करता है, इसलिए दुखी रहता है,जबकि वह खुद को बेहतर बना ले, औऱ शिकायतें करना बंद कर दे, तो खुश रहने लगे।

253-इंसान हर समय बेहतर की तलाश करता है, इसलिए दुखी रहता है,जबकि वह खुद को बेहतर बना ले, औऱ शिकायतें करना बंद कर दे, तो खुश रहने लगे।

254-सफलता की केवल एक शर्त है, कि आप निरंतर प्रयास करते रहें,क्योंकि अगर प्रयास करना आपका आदत बन गई, तो कामयाबी आपका मुकद्दर बन जाएगी।

255-जीवन उस रास्ते जैसा है, जहां पर कांटे जैसी कठिनता मिलेगी,आप या तो खुद को मजबूत बनाकर उस पर चल सकते हैं,या फिर आप उस कांटो का हटाकर चल सकते हैं।

256-दुनिया में संघर्षों की कितनी कीमत है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि हर कोई मिशाल संघर्षों की देता है, न कि सफलता कि।

257-किसी अवसर का इंतजार करने से अच्छा है, आप खुद ही अवसर के निर्माता बन जाइए।

258-ठोकरों को अपना गुरू बनाने वाला इंसान कभी नहीं हारता।

259-जीतने के लिए मन जिद्दी सा होना चाहिए, ताकि तकलीफें घुटने टेक सकें।

260-हर किसी को अपना सलाहकार न बनाएं , क्योंकि समुंदर की गहराइयां केवल उसी को पता होती हैं, जिसने कभी तैरने की कोशिश की हो।

261-जिंदगी की बड़ी मुश्किलें भी धराशायी हो जाती हैं, जब आपका हौसला बुलंदियो पर होता है।

262-जीवन में घमंड उस पत्थर की तरह है,जो थोड़ा सा मजबूत होने पर खुद को पहाड़ जैसा समझने लगता है, जिससे उसके विशाल होने की संभावना ही खत्म हो जाती है।

263-आजकल इंसान जितना चेहरे और कपड़ों की चमक का ख्याल रखता है,उतना अगर मन की सुंदरता का ख्याल रखना शुरू कर दे, तो उसकी गिनती श्रेष्ठ लोगो में होने लगे।

264-झूठे लोगों से बचने का तरीका है, आप लोगों की बातों से ज्यादा भावनाओं को समझने का प्रय़ास करें।

265-अगर आप भीड़ के साथ गलत दिशा में बढ़ रहे हैं, तो बेहतर है,आप अकेले रहकर सही दिशा में मुड़ जाएं,क्योंकि भीड़ में आप प्यादे की तरह इस्तेमाल होंगे।

266-आप अकेले चलने का हौसला रखिए,जो लोग आपसे पीछा छुड़ाना चाहते हैं,वो आपके पीछे आएंगे।

267-तुम्हारी कामयाबी के किस्से भी गिने जाएंगे,केवल शर्त इतनी है,कि तुम परेशानियां गिनना छोड़ दो।

268-किसी सच्चे मित्र की मित्रता इत्र की तरह होती है,जो आपकी जिंदगी को महकाने का काम करती है।

269-अगर आपको वास्तव में अच्छा इंसान बनना है, तो केवल एक बात का ध्यान रखिए, कि आपकी नियति प्रकृति की बनाई किसी भी व्यवस्था का अहित करने की न हो।

270-अगर आपसे दूसरे खुश नहीं तो कोई बात नहीं , लेकिन अगर आप खुद से दुखी हैं, तो इससे बड़ी कोई समस्या नहीं है।

271-इंसान को दूसरों को समझाने से पहले खुद को समझने की कला विकसित करनी चाहिए,क्योंकि बिना खुद को समझे, दूसरों को समझाना बेमानी है।

272-जो लोग आपको अयोग्य साबित करने की कोशिश करते हैं,वास्तव में उन्होने कभी अपनी क्षमता को परखने की कोशिश नहीं की है।

273-जब आप उदास होते हैं,तो आपकी समस्याएं कम होने के बजाय और बढ़ जाती हैं,क्योंकि आप अपनी पूरी ऊर्जा नकारात्मक विचारों को सक्रिय करने में लगा देते हैं,बेहतर है आप परिस्थितियों को खुद पर हावी न होने दें।

274-जो लोग खुुद को कामयाबी के शिखर पर स्थापित कर चुके हैं,उन्होने अपने हर एक पल का उपयोग कामयाबी की सीढ़ी बनाने के लिए किया है।

275-अगर आप खुश रहने का कारण ढूढ़ते हैं, तो वो भी आपके दुख का कारण बनेगा, बेहतर है,आप बेवजह खुश रहने की आदत डालें।

276-दुनिया में आपके कर्म ही निर्धारित करते हैं, कि लोग आपके पहचानेंगे या पहचानने से इंकार कर देंगे।

277-अगर कोई आपके अच्छे वक्त में साथ देता है, लेकिन बुरे वक्त में नहीं ,तो इसका केवल यही मतलब है, कि वो आपकी स्थिति से हाथ मिलाता है, आपसे नहीं।

278-बुलंदिया बेशक तुम्हारी होंगी,पर शर्त यह है, कि जमीन से सीढ़िया बनाने का हुनर भी तुम्हे ही सीखना पड़ेगा।

279-अगर आपको असंभावित सफलता प्राप्त करनी है , तो आप केवल अच्छे कर्म करते रहिए,और परिणाम को भगवान की कृपा समझना शुरू करिए।

280-अगर आपको असंभावित सफलता प्राप्त करनी है , तो आप केवल अच्छे कर्म करते रहिए,और परिणाम को भगवान की कृपा समझना शुरू करिए।

281-अपनी वाणी पर हमेशा नियंत्रण रखें, क्योंकि इनका दुरुपयोग आप करते हैं,लेकिन बदनाम मां बाप के संस्कार होते हैं।

282-वास्तविक खुशी आपके मन की वह भावना है, जो किसी भी प्रकार के ईर्ष्या, द्वेष,मोह, क्रोध,लालच, डर, इच्छा और आदतों की अनुपस्थिति में जन्म लेती है,उसके अलावा आप जिसको खुशी मान बैठे हैं, वो केवल इच्छा पूर्ति है, जिससे दुख मिलना निश्चित है।

283-जीवन में किसी को धोखा देने के बाद अपनी बारी का इंतजार जरूर करना,क्योंकि आंखें हमारे कर्मों की गवाह जो हमें बेनकाब जरूर करेंगी।

284-जीवन में हारने जैसा कुछ भी नहीं है, क्योंकि हमेशा एक उम्मीद हमारा पीछा कर रही होती है,और ईश्वर हमारा हांथ थामने के लिए तैयार रहता है।

285-जब आपको कोई कार्य असंभव लगे, तो सबसे पहले संभव कार्य करने की आदत डालें,एक दिन आप इतने योग्य हो जाएंगे, कि असंभव भी संभव लगने लगेगा।

286-जब आप दूसरों से ज्यादा खुद को समझने लगते हैं तो आपके लिए हर मुश्किल आसान लगने लगती है।

287-किसी इच्छा की प्राप्ति आपकी खुशियों का पैमाना नहीं निर्धारित करती , लेकिन आपकी खुशियां आपकी सफलता का पैमाना जरूर हैं, इसलिए हर हाल में खुश रहें।

288–सच कभी कड़वा नहीं होता , सच्चाई यह है, कि वो लोगों के अनुसार नहीं होता, और कई झूठ को बेनकाब कर देता है।

289-आपकी सकारात्मक सोच तभी सार्थक है, जब आप उसे कर्म में शामिल करते हैं,अन्यथा उससे केवल निराशा ही मिलेगी।

290-आपकी सकारात्मक सोच तभी सार्थक है, जब आप उसे कर्म में शामिल करते हैं,अन्यथा उससे केवल निराशा ही मिलेगी।

291-दुनिया में हुनरमंद लोग अक्सर कम बोलते हैं, ताकि वह खुद के ज्यादा समय दे सकें।

292-जीवन के आनंद के लिए भक्ति करिए, आपकी समस्या का समाधान ईश्वर करेगा।

293-जितना समय लोग गप्पे हांकने में व्यर्थ करते हैं,उसका उपयोग अपने लक्ष्य के लिए करें,तो लोगों की भाग्य से शिकायत ही खत्म हो जाए।

294-आपका संघर्ष उस बादल की तरह है, जो सूरज का रास्ता रोकता है, लेकिन आगे चलकर सूरज की रोशनी ही जहां को रोशन करती है।

295-मुक्द्दरों की भी आंख मिचौली तभी तक चलती है, जब तक आप योग्यता के शिखर तक नहीं पहुंच जाते।

296-आपकी सफलता औऱ असफलता के बीच केवल कर्मों का फांसला है।

297-अगर आपने कुछ अच्छा सोचा है, तो उसे जल्दी करने की कोशिश करिए, क्योंकि सोच बदलने में समय हीं लगता।

298-कांटो से शिकायत करना ही बेकार है,क्योंकि चुभना तो उनकी फितरत है,गलतियां हमारी है, कि हमने पांव को खुला रखा है।

299-जीवन की परिस्थितियां गेंद की तरह हैं , अगर आप मजबूती से उनका सामना करते हैं, तो उसको मनचाही दिशा दे सकते हैं, अन्यथा वो जीवन की दिशा बदल देंगी।

300-आपके धोखा खाने की संभावना उस समय बढ़ जाती है, जब आप खुद का ख्याल रखना बंद कर देते हैं।

301-दुनिया में वो लोग अक्सर अकेले पाए जाते हैं, जो बदलाव लाना चाहते हैं, क्योंकि उस समय उनके सपनो पर कोई भरोसा नहीं करता ।

302-बहस केवल उससे करो जो आपकी भावनाओं को समझे,अन्यथा आपको केवल दुख ही मिलेगा।

303-दूसरों को खुश रखने से पहले खुद को खुश ऱखने की कोशिश करो, नहीं तो जब आपको पता चलेगा कि दूसरों के पीछे चलते चलते आपका वजूद खत्म हो गया, तो बहुत देर हो चुकी होगी।

304-आपकी काबिलियत इसमे नहीं है कि आपने कितनी मंजिल पाई, बल्कि इसमें है, कि आप कितनी दूर चलने का हौसला रखते हैं।

305-अगर आप खुद में छोटे छोटे बदलाव भी लाने की कोशिश करेंगे तो आप दिन सफलता के बेहद करीब होंगे।

306-तुम्हे अगर चलने का शौक है, तो गिरोगे जरूर लेकिन किसी से मदद की उम्मीद मत करना,खुद ही हिम्मत करके उठना, ताकि फिर कभी ठोकरो का अहसास न हो।

307-खुद का ख्याल रखना सीख लो, नहीं तो जब कोई धोखा देगा तो किसी लायक नहीं बचोगे।

308-कुछ खोने का दुख मत करो, क्योंकि जो किस्मत है, वो जाएगा नहीं, औऱ जो नहीं है,वो रहेगा नहीं।

309-आपकी खुशी इस बात पर निर्भर करती है, कि आपके विचारों में कितनी पवित्रता है

310-जिस विचार पर हम सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया करते हैं, वही हमारी परिस्थितियां बन जाती हैं चाहे वो खुशी वाले विचार हों, या दुख वाले।

312-आपके जीवन में लक्ष्य होना जरूरी है, क्योंकि लक्ष्य के बिना जीवन मूल्यहीन है।

313-जिंदगी जीने का तरीका है, अच्छे के साथ अच्छा बन जाओ , और बुरे के साथ अंजान बन जाओ।

314-नकली आधुनिकता का सच ये हैं,कि अधिकतर लोग टी वी देखकर वैसी ही जीवन शैली अपना रहे हैं, जिसका नैतिकता से कोई वास्ता नहीं है,वही उनकी समस्या का कारण बन गया है।

315-लोगों के रिश्ते टूटने की वजह ये हैं, कि लोग रिश्तों में प्यार की जगह व्यापार करने लगे हैं।

316-सफलता आपको तभी मिलेगी, जब आप उसकी कीमत चुकाने को तैयार हों।

317-अगर गिर गए तो हताश क्यों?वास्तव में गिरकर उठने के हौसले का नाम ही जिंदगी है।

318-वक्त केवल उसकी कदर करता है, जिसने कभी वक्त की कदर की हो।

319-जिंदगी में संघर्ष आपको केवल मजबूत होने तक करना पड़ता है,जब आप मजबूत हो जाते हैं,तो आपको हर कठिनता में अनुकूलता दिखाई देने लगती है।

320-जिंदगी की जंग में आप किसी को हरा पाएं ये जरूरी नहीं हैं,लेकिन आपका खुद को जीतना जरूरी है।

321-कोई भी इंसान महान अपने कर्मों से बनता है,जायदाद तो खायरात में भी मिल जाती है।

322-जीवन में खुश रहने के लिए आपको धन की नहीं अपितु पवित्र मन की आवश्यकता होती है।

323-अगर आप अपने मन की स्थिति को सम्हालना सीख जाते हैं, तो आपके लिए हर स्थिति को सम्हालना आसान होगा।

324-लोग इसलिए आपको रास्ते बदलने को कहते हैं, क्योंकि वो नहीं चाहते कि जो लक्ष्य वो नही हासिल कर पाए, वो आप हासिल कर लो।

325-उम्मीदें कांच की तरह हैं, जिनका टूटना तय हैं, बेहतर है, कि आप पत्थर जैसे मजबूत हो जाएं।

326-परोपकार करना खुशियों के पेड़ लगाने जैसा है, आप जितना दूसरों की सहायता करते हैं, आपकी खुशी और उत्साह उतना ही बढ़ता जाता है।

327-अगर आप किसी कारण से दुखी हैं, तो या तो आप उस कारण से दूर हो जाइए, या फिर उसके प्रभाव से मुक्त रहिए, क्योंकि दुखी रहने से कुछ नहीं मिलेगा।

328-अगर आपको किस्मत बदलने की तीव्र इच्छा है, तो आप आदतें बदलिए, किस्मत खुद -ब-खुद बदल जाएगी।

329-अगर आप दिखावे को महत्व देने लगे हैं, तो आप वास्तविकता को नहीं जान पाएंगे।

331-आधुनिकता का सबसे कड़वा सच यह है, कि इंसान जानवरो सा बर्ताव करके इंसानियत का तमगा लगाकर बैठा है।

330-जब मंजिल दूर हो तो बेहिसाब चलना पड़ता है।

332-संभावनाएं और निराशा एक ही परिस्थिति के दो पहलू हैं, अगर आप निराशा चुनते हैं, तो आपको संभावनाएंं नहीं दिखेंगी, लेकिन अगर आप संभावनाएं चुनते हैं, तो आप निराश नहीं होंगे।

333-अगर कोई आपको नहीं समझता तो बुरा मत मानिए, क्योंकि उतना ही समझता है, जितना वो समझना चाहता है।

334-अगर आप चाहते हैं, कि आपके साथ हमेशा अच्छा हो तो आप भी लोगों से वैसा ही व्यवहार करिए, क्योंकि पेड़ भी वही फल देते हैं, जिसका बीज बोया जाता है।

335-किसी बात की चिंता करना ही व्यर्थ है, क्योंकि आपकी किस्मत तो कर्मो से बदलती है।

336-जीवन में कठोर चट्टान जैसा बनो ,ताकि परिस्थितियां डिगा न सकें, और सरल पानी जैसा बनो, ताकि पहाड़ जैसी मुसीबतों में भी रास्ता मिल जाए।

337-जिंदगी आपको हंसने के अनगिनत मौके देती है, पर अधिकतर लोगों की फितरत ही दुख को याद करने की हो गई है।

338-आपका कर्म वह चाबी है, जिससे बंद पड़ी किस्मत का दरवाजा खोला जा सकता है।

339-इंसान की इज्जत उसको चरित्र और व्यवहार से होती है,क्योंकि अगर कपड़ो से होती तो शो रूम के बाहर खड़े पुतलों की लोग ज्यादा इज्जत करते ।

340-आपकी सफलता इस बात पर निर्भर है, कि आप जिंदगी से कितना सीखना चाहते हैं।

341-हार का डर एक ऐसा वह्म है,जिससे इंसान खुद को कमजोर समझने लगता है।

342-अगर आप बुरे विचारों से परेशान है, तो उन विचारों को महत्व देने से अच्छा आप आगे बढ़कर लक्ष्य के लिए प्रयास करें,धीरे धीरे उन विचारों का प्रभाव खत्म हो जाएगा।

343-आपकी हर कमजोरी आपको सफलता दिला सकती है, शर्त केवल यह है, कि आप उसे सुधारने के लिए तैयार हो जाएं।

344-जिस दिन आपके अंदर से डर खत्म हो जाएगा,आप कोई भी लक्ष्य हांसिल कर सकते हैं।

345-अगर आप भीड़ से हटकर कार्य करना चाहते हैं, तो वो कार्य करिए, जिस कार्य को किए जाने की जरूरत है।

346-नशा करना है , तो मेहनत का करिए,कामयाब बना कर छोड़ेगी।

347-जीवन में घमंड उस समुद्र के पानी की तरह है,जिसके भर जाने पर नाव खुद -ब-खुद डूब जाती है।

348-अपने संघर्ष को हमेशा गोपनीय रखें,क्योंकि लोग संघर्ष की कहानी लोग तभी सुनना चाहते हैं, जब आप सफलता के शिखर पर हों।

349-उस शिक्षा के वास्तव में कोई मायने नहीं है, जो आपको अच्छा इंसान न बना पाए।

350-अगर आप चाहते हैं, कि जीवन में सफल हों, तो उस कार्य को करें, जिसमें आपको खुशी मिले।

351-अगर आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो उन बातों और लोगों को महत्व देना बंद करिए,जो लायक नहीं हैं।

352-जब आप लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहे हों, तो कानों को बंद कर लीजिए, और नजरों को केवल लक्ष्य पर टिका दीजिए।

353-अक्सर आपको वही लोग गिराना चाहते हैं,जिनकी आंख उठाकर बात करने की हैसियत नहीं रहती।

354-वक्त का बदलना तय हैं, केवल आपको आदतें बदलने की देर है।

355-कदम तब तक मत रोको, जब तक मंजिल न मिले।

356-जो लोग आपकी बुराई करते हैं, उनको जवाब कामयाबी से दें।

357-आपको सफलता तभी मिलेगी, जब आप उसको पाने के लिए बहाने को पीछे छोड़ देंगे।

358-खुद से कभी ये मत कहो, कि तकलीफ बड़ी हैं, बल्कि ये साबित कर दो कि आपको हौसले उनसे बड़े हैं।

359-जब तक आपके पास खास वजह नहीं होगी, किसी काम को करने की,आपका सफल होना मुश्किल है।

360-तुम्हे न किसी से आगे जाना है, न पीछे जाना है,तुम एक मुसाफिर की तरह हो जिसे अपना रास्ता खुद बनाना है।

361-जीवन में हमेशा अच्छे कर्म करते रहिए,क्या पता कब हमसे एक गलती हो, और हमारा जमा पुन्य खत्म हो जाए।

362-जरूरत से ज्यादा बातें औकात से ज्यादा समस्याएं पैदा करती हैं।

363-इंसान अपने ही अभ्यास का परिणाम है, जैसा उसने अभ्यास किया वैसा बन गया, अगर आपको लगता है, कि आप कुछ गलत बन गए, तो आप श्रेष्ठ आचरण का अनुसरण करिए, आप वैसे बन जाएंगे।

364-इंसान जब गिरता है, तभी खुद को पहचान पाता है, और जब उठता है, तो दुनिया उसको पहचानती है।

365-जीवन में गिरकर सम्हलना खुद सीखिए, क्योंकि यहां टांग खीचने का रिवाज है, हांथ खीचने की नहीं।

366-जीवन की हर घटना के जिम्मेदार बनकर मत ठहरिए, जीवन चलने का नाम है, रास्ते बनाइए और चलते रहिए।

367-इंसान के जीवन में उतना दुख नहीं है, जितना उसको लगता है, वास्तव में उसको दुख को बार सुनने और बात करने की आदत हो गई है,इसलिए अब वो उसके जीवन का हिस्सा बन चुका है।

368-जितना लोग चेहरे चमकाने के लिए प्रयास करते हैं, उतना मन को चमकाने की कोशिश करें, तो चेहरे चमकाने की जरूरत न पड़े।

369-जिस दिन आप समस्याओं को खुद से अलग समझने का नजरिया विकसित कर लेंगे, वो आपको प्रभावित नहीं कर पाएंगी , औऱ वास्तविकता भी यही है।

370-शरीर को स्वस्थ रखने के आपके पास बहुत साधन होंगे, लेकिन मन को स्वस्थ रखने का साधन हरिनाम है, इसलिए हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, जपते रहिए, औऱ खुश रहिए।

371-अगर आप पैसे खर्च करते समय सोचते हैं, कि कहां करना है, पर समय खर्च करते वक्त नहीं सोचते कि कहां करना है, तो आपके जीवन में कभी बदलाव नहीं आएगा।

372-आपको अगर कुछ बनना है, तो सबसे पहले वो बनिए जो आपको ईश्वर ने बनाया है, जिसमें दया , करुणा, प्रेम और परोपकार की भावना हो, उसके बाद आपको कुछ बनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

373-किसी रिश्ते के टूटने की वजह यह भी है, कि लोग भावनाओं से ज्यादा जरूरतों को महत्व देते हैं, और जरूरत पूरी न होने पर रिश्ता टूट जाता है।

374-अधिकतर लोगों के दुख की वजह ये भी है, कि उन्होने बीते हुए पल को अपनी जिंदगी समझ लिया है, जबकि वो कई लोगों की खुशी की वजह बन सकते हैं।

375-अगर आपको वाकई लगता है, कि आपके जीने की कोई वजह नहीं है,आप बहुत दुखी हैं,तो आप दूसरों की खुशी के लिए काम करना शुरू करिए,क्योंकि दुनिया में वाकई आपकी जरूरत है

376-आधुनिकता का मतलब किसी की नकल करना नहीं बल्कि खुद की काबिलियत को उच्च स्तर तक पहुंचाना है।

377-आपका हर एक दिन खुलकर जीने के लिए है, इसे चिंता, निंदा अथवा बेकार के कार्यो में नष्ट न करें।

378-विपरीत परिस्थितियां अजनबी की तरह होती हैं,जो कुछ समय के लिए आती हैं,बेहतर यही है कि हम उन्हे अपना न समझकर अपने हर पल में खुशी मनाएं।

379-जब कोशिश करके हारने की नौबत आए, तो समझो ईश्वर आपको और योग्य बनाना चाहता है, और जीत जाओ तो ईश्वर का धन्यवाद करो , कि उसने आपको इतना योग्य बनाया।

380-हमारे पास खुश रहने के अनेक अवसर होते हैं,लेकिन अक्सर लोग अपनी एक इच्छा पूरी न होने की वजह से,हर खुशी के मौके को नजर-अंदाज कर देते हैं।

381-अगर आप परेशान हैं,तो खुद से पूछिएं, कि क्या समस्या का समाधान है, अगर है, तो परेशान क्यो हैं,अगर नहीं है तो समस्या को लेकर क्यों बैठे हैं।

382-आपका खुश रहना ही आपके जीवन की सबसे बड़ी कामयाबी है।

383-जिंदगी को समझने से ज्यादा उसको जीना जरूरी है,क्योंकि कब कौन सी परिस्थितियां हमारे सामने आएंगी , हम निर्धारित नहीं कर सकते, और समझदार बनकर हम उलझ जाएंगे।

384-अगर आप किसी क्षेत्र में माहिर होना चाहते हैं, तो आपको उस क्षेत्र (FIELD)के सबसे माहिर व्यक्ति से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

385-जब आपके पास कोई समस्या आती है, तो उसके साथ उस समस्या का विशेषज्ञ बनने का अवसर भी आता है,बेहतर है , आप इस अवसर को भुनाने का प्रयास करें,ताकि आप दूसरों का मार्गदर्शन कर सकें।

386-अतीत आपका कैसा था, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता , लेकिन आज आप क्या कर रहे हैं, ये जरूर मायने रखता है,क्योंकि वही आपका भविष्य निर्धारित करेगा।

387-अतीत आपका कैसा था, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता , लेकिन आज आप क्या कर रहे हैं, ये जरूर मायने रखता है,क्योंकि वही आपका भविष्य निर्धारित करेगा।

388-हालातों को कोसने से कुछ नहीं होगा,तरकीब निकालिए ऐसी की हालात बदल जाएं।

389-आपका समय बहुत कीमती है,उसे आने वाले कल, और बीते हुए कल के बारे में सोचने में बर्बाद मत करिए।

390-कोई समस्या आपसे बड़ी नहीं है, ये केवल आपके नजरिये पर निर्भर करता है, कि आप उसके बारे में क्या सोचते हैं।

391-आप कमजोर तभी तक है, जब तक आगे बढ़ने की कोशिश नहीं करते, क्योंकि अगर आप धीरे भी चलते हैं,तो मंजिल मिलना निश्चित है।

392-आपका मन आदतों का भंडार है, जब आपको इससे काम लेना हो, तो इसकी बिल्कुल न सुनें,बल्कि अपने मन को अपने अनुसार चलाएं।

393-जब तक आप हर परिस्थिति में खुश रहना नहीं शुरू करेंगे,आप परिस्थितियों से डरते रहेंगे।

394-जो आपका आज है, वो कल नहीं रहेगा,बेहतर है, आप कल की चिंता न करे।

395-अपनी असफलता को स्वीकार करने की आदत डालिए,क्योंकि असफलता ही आपको सफलता के योग्य बनाती है।

396-अगर आप इच्छा पूर्ति से खुश होते हैं, तो आपके खुश रहने की संभावना कम है,क्योंकि इच्छाओं का अंत ही नहीं है।

397-किस्मत बदलने का इंतजार मत कीजिए, क्योंकि कल का भरोसा नहीं है।

398-किस्मत बदलने का इंतजार मत कीजिए, क्योंकि कल का भरोसा नहीं है।

399-आप जिस दिन दूसरों को न देखतर ,वास्तविकता को देखकर फैसले लेंगे, आपके फैसले गलत नहीं होंगे।

400-दूसरों को देने के लिए प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं है।

402-आप अगर दूसरों से अपेक्षा रखना छोड़ देंगे, तो आप मजबूत व्यक्ति बन जाएंगे।

403-आपका विचार मूल्यवान है, इसे सकारात्मक रखें।

404-दूसरों को बदलने के बजाय , अगर आप खुद बदल जाएंगे,तो आप वक्त बदल सकते हैं।

405-दुनिया में आपको बहकाने के लिए बहुत सारी चीजे हैं,केवल आपका ज्ञान ही आपको बचा सकता है।

406-अपने काम में पूर्ण ईमादारी बरतें, ताकि फल ज्यादा कीमती हो।

407-अपने काम में पूर्ण ईमादारी बरतें, ताकि फल ज्यादा कीमती हो

408-अगर आप किसी लक्ष्य के लिए आगे बढ़ गए हैं, तो पीछे मत देखिए

409-दुखी रहने के कारण मत सोचिए, हमेशा खुश रहने की कोशिश करिए,ताकि उत्साह के साथ कर्म कर सकें।

410-दूसरों से अपनी तुलना करने में समय बर्बाद करने से अच्छा है, खुद को काबिल बनाया जाए।

411-अगर आप सभी में कमियां निकालेंगे,तो हमेशा दुखी रहेंगे,क्योंकि हर इंसान की खूबी अलग -अलग है,बंद घड़ी भी दिन में दो बार समय बताती है।

412-अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय अपने लिए निकालिए,अन्यथा आप खुद से ही दूर हो जाएंगे।

413-आने वाली परिस्थितियों को आप रोक नहीं सकते , पर सकारात्मक रहकर आप परिणाम अपने अनुकूल बना सकते हैं।

414-अपना हर काम निर्धारित समय पर करने से आप निराश नहीं होंगे।

415-अपना हर काम निर्धारित समय पर करने से आप निराश नहीं होंगे।

416-हर परिस्थिति और व्यक्ति से कुछ न कुछ सीखने का प्रय़ास करिए।

417-हमेशा अपने आज में जिएं।

418-जहां जरूरत न हो बहस न करें।

419-अगर आपके ख्वाब बड़े हैं,तो आपको उतना संघर्ष भी करना होगा,एक हीरे की कीमत तराशने के बाद ही होगी।

420-बात तो हमेशा हौसले वालों की होती है, किस्मत की खायरात तो सभी को मिल ही जाती है।

421-हर कभी आपकी किस्मत काम आए,ये जरूरी नहीं , लेकिन आपका हुनर जरूर काम में आएगा, इसलिए हुनरमंद रहिए।

422-खुशनसीब केवल वही है दुनिया में, जिसने खुद को लायक बनाया है,प्रकृति सबके पास वही है,अगर आप खुश रहने की प्रकृति चुनते हैं,तो आप स्वाभाविक रूप से खुश रहेंगे।

423-संघर्ष कोई ऐसी चीज नहीं है, जो हमें मिली है, बल्कि हमारे द्वारा चुना गया सफलता का माध्यम है।

424-सफलता की असली कीमत वही व्यक्ति जानता है, जिसने कभी प्रयास किया है,बांकि लोगों के लिए सफलता केवल भाग्य है।

425-हांथ की लकीरें उनके लिए भाग्यशाली होती हैं, जिन्होने कभी मेहनत की होती है।

426-आपकी कीमत तभी तक रहेगी, जब तक आप दूसरों के लिए उपयोगी रहेंगे।

427-आप निरंतर अपने प्रयास जारी रखिए,क्या पता किस मोड़ पर सफलता आपका इंतजार कर रही हो।

428-बार बार असफल होने के बावजूद भी हमारे पास अनेक विकल्प होते हैं,लेकिन अक्सर लोग शोक की वजह से उस अवसर को देख नहीं पाते हैं।

429-आपके विचार ही आपकी असली पूंजी हैं, ज्ञान के प्रकाश से इसे दीप्तिमान रखें।

430-जिस तरह हम जीत का श्रेय चाहते हैं,वैसे ही अगर हम हार की जिम्मेदारी लेना सीख जाएं,तो हमारे लिए बहुत सारी चीजें आसान हो जाती हैं।

431-दुनिया में महान बनने के लिए आपको स्वयं को जीतना पड़ता है,जबकि सामान्य जिंदगी के लिए आपको लोगों के पीछे चलना पड़ता है।

432-मुकद्दरो पर विश्वास करना बंद कर दीजिए, क्योंकि बिना कर्म के मुकद्दर का कोई अस्तित्व नहीं है।

433-दुनिया में आप एक ऐसे व्यक्ति हैं,जिसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती ,क्योंकि तुलना करने के दो एक ही तरह के व्यक्ति चाहिए, जो कि दुनिया में कहीं नहीं हैं।

434-अपनी सोच में वो सैलाब पैदा करो कि हर मुश्किलें उसकी आहट से ही खत्म हो जाएं।

435-जिस व्यक्ति के कदमो की रफ्तार ठोकरे खाकर भी नहीं रुकती ,उसकी सफलता की कहानियां भी अनगिनत होती हैं।

436-अगर आप किसी एक व्यक्ति को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं,तो इसका मतलब है, कि आप एक वृक्ष तैयार कर रहे हैं,जो लोगों को सफल बनाने में सहायता करेगा।

437-आत्मविश्वास बढ़ाने का अच्छा तरीका है कि, आप अपने कार्य को आदर्श रूप देना शुरू करें।

438-आपको सफल होने के लिए इतनी समझदारी विकसित करने की जरूरत है, कि आप अपने फैंसले खुद ले सकें।

439-लोग गुमराह इसलिए हो जाते हैं, कि वो सत्य को अपने अनुसार चाहते हैं,और दिखावे को सत्य मान बेठते हैं।

440-अगर आपको वास्तव में सफलता चाहिए,तो सबसे पहले आप खुद को अनुशासित कर सत्य के मार्ग पर चलने की आदत डालिए।

441-बहुत सारे लोग असफल इसलिए नहीं होते कि वो काबिल नहीं हैं,बल्कि वो अपने आलसीपन को छोड़ने को तैयार नहीं होते।

442-अगर आपके जीवन में शांति औऱ खुशी नहीं है,तो यकीन मानिए आप सफल नहीं हैं।

443-किसी अयोग्य व्यक्ति के सामने अपनी समस्या को व्यक्त करना , दुख और तनाव को आमंत्रण देना है।

444-जितना लोग कपडे़ और चेहरे को चमकाने की कोशिश करते हैं,उतना अगर मन को साफ ऱखने की कोशिश करें, तो उनकी गिनती श्रेष्ठ लोगो में होने लगे।

445-किसी इंसान की कीमत मंहगे कपड़ो से नहीं बल्कि अच्छे कर्मों से होती है।

446-दुनिया में ज्ञान ही एकमात्र ऐसा साधन है,जो आपके साथ दूसरों की जिंदगी रोशन करने का हुनर रखता है।

447-किसी को गरीब देखकर उसका साथ मत छोड़ना, क्योंकि कुछ लोग दिल से अमीर होेते हैं,और विपत्ति में वही काम आते हैं।

448-जो लोग आपका तकलीफ में साथ देते हैं,असल में वो खुद से ज्यादा आपकी फिक्र करते हैं।

449-जीवन का हर पल हीरे से भी कीमती है, क्योंकि हीरे की तो कीमत है, लेकिन समय अनमोल है।

450-किसी के बुरे विचारों को भूल जान बेहतर है,क्योंकि उसको जितने बार याद किया जाए,उतनी बार तकलीफ देगा।

451-खुद को हमेशा अपने कार्यों में व्यस्त रखें,ताकि दुखी रहने के लिए समय ही न बचे।

452-अपने आपको हर हाल में खुश रखिए,क्योंकि दुखी रहने से परिस्थितियां नहीं बदलेगी,लेकिन खुश रहकर आप परिस्थितियों को बदल सकते हैं।

453-शब्दों को सोच समझकर बोलिए,क्योंकि मुह से निकलने के बाद आप उन्हे सम्हाल नहीं सकते।

454-अपने नसीब को कोसने के अच्छा है, कि खुद को काबिल बनाया जाए,ताकि नसीब खुद ब खुद बदल जाए।

455-फकीर को देखकर दरवाजा बंद कर लेते हैं, जो लोग, शायद उन्हे पता नहीं है कि दौलत सभी के पास होती है,लेकिन दुआएं देने वाले विरले ही होते हैं।

456-योग्य व्यक्ति कभी बातों से खुद को साबित नहीं करता , बल्कि उसके कर्म ही उसकी योग्यता साबित करते हैं।

457-अपनी कीमत कम हो जाने पर खुद को अयोग्य न समझें,क्योंकि जिस सूरज का सर्दियों में इंतजार होता है, गर्मियों में उसी का तिरस्कार होता है।

458-विपत्ति के समय आपको कोई साथ नहीं देगा,केवल आपके अच्छे कर्म ही आपको प्रेरणा देंगे।

459-किसी भी व्यक्ति को छोटा न समझें, क्योंकि इंसान की किस्मत कभी भी बदल सकती है।

460-जिस दिन आपके मन से खोने का भय चला जाएगा,आप महान कार्य करने लगेंगे।

461-जिस व्यक्ति की नियत खराब रहती है, उसका वक्त हमेशी खराब रहता है।

462-किसी का भाग्य कभी खराब नहीं होता,केवल कमी इतनी सी है, कि लोग आदतें बदलने को तैयार नहीं होते।

463-दुनिया में जितने भी महान लोग हैं, उन्होने अपना रास्ता खुद बनाया है।

464-किसी को जंग जीतना सरल है, लेकिन लोगों को जीतने के लिए प्यार की जरूरत होती है।

465-जीवन में घमंड आने पर व्यक्ति की योग्यता खत्म हो जाती है।

467-जितना लोग समस्याओं के बारे में सोचते हैं,उतना समाधान के बारे में विचार करने लगें, तो सफलता निश्चित है।

468-बार बार अवसर का इंतजार करने से अच्छा है, अवसर का निर्णाण किया जाए।

469-आपकी मंजिलें जरूर बुलंदियों पर होंगी, पर आपके साहस के सामने कुछ भी नहीं हैं।

470-वक्त का बदलना निश्चित है, लेकिन उसके लिए प्रयास करना ही पड़ेगा।

471-किस्मत का न बदलना आपको लिए उतना घातक नहीं है, जितना मन से हार मान लेना।

472-हार का डर केवल भ्रम है, क्योंकि आपकी जीत और हार का फैसला केवल आपके प्रयास पर निर्भर करता है।

473-प्रयास करने पर आपको दो परिणाम मिलते हैं, जीत या तो सीख।

474-लोगों की नकारात्मक बातें, आपको तभी दुख दे सकती हैं,जब आप उन बातों की कीमत करेंगे।

475-आपका प्रयास कभी बेकार नहीं जाता , क्योंकि उसका अनुभव आपके जीवन में सम्मिलित हो जाता है।

476-आप अपना लक्ष्य तभी बदलें, जब आप उससे पूरी सीख ले चुके हों,और उससे बड़े लक्ष्य के लिए सक्षम हों।

477-एक बार की गलती आपके लिए सीख हो सकती है, लेकिन दोबारा वही गलती आपके लिए परेशानी होगी।

478-सीख हमेशा अनुभवी व्यक्ति से लेनी चाहिए, क्योंकि समंदर की गहराइयां केवल वही बता सकता है, जिसने कभी तैरने की कोशिश की हो।

479-लोग जितना भाग्य के भरोसे बैठे रहते हैं,उतने समय का सदुपयोग करने लगें, तो किस्मत बदलते देर न लगे।

480-अगर आप सही रास्ते को चुन नहीं पा रहे हैं, तो सबसे पहले अनावश्यक रास्तों को छोड़ दीजिए।

481-जीवन में दुख का कारण कर्म से कई गुना पाने की चाहत है।

482-अगर प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है ,तो भी धैर्य के साथ प्रयास करते रहें,क्योंकि कई बार हम सफलता की कीमत कम आंकते हैं,जबकि हमें ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता होती है।

483-अपने प्रयास को कभी प्रशसा की वस्तु न समझें,अन्यथा आपके आगे बढ़ने की संभावना खत्म हो जाएगी।

484-दूसरों के प्रय़ास का श्रेय लेने की कभी कोशिश न करें,अन्यथा आप सीखने का अवसर खो देंगे।

485-अपनी आदतों पर हमेशा निगरानी रखें, ताकि आप खराब आदतों का शिकार न बनें।

486-अगर आपको वाकई खुद के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो सबसे पहले दूसरों के बारे में बाते करना बंद कर दीजिए।

487-दूसरों के लिए अपनी कीमत मत निर्धारित करिए,अन्यथा आप खुद को खो देंगे।

488-दुखी होने से कुछ वापिस नहीं आता,लेकिन उम्मीद से खुशियां जरूर हांसिल की जा सकती हैं।

489-अकेले रहना भी आपको मजबूत बना सकता है,अगर आप उस समय का सदुपयोग करें तो।

490-ईमानदारी महगा शौक है अपना लीजिए , आपकी कीमत कई गुना बढ़ जाएगी।

491-आपकी खूबसूरती आपके कपड़ों से नहीं,बल्कि मन की पवित्रता से है,इसलिए हमेशा चिंता, ईर्ष्या और द्वेष से मुक्त रहें।

492-बुरी संगति उस जहर की तरह है,जिसको मिलाने पर पूरा पानी दूषित हो जाता है।

493-जिस व्यक्ति की वाणी अच्छी नहीं है, उसको सम्मान नहीं मिलता,जैसे कोयल की आवाज सबको मीठी लगती है, लेकिन कौए को कोई सुनना पसंद नहीं करता।

494-जीवन में हमेशा परोपकार करते रहिए,क्योंकि परोपकार करना खुशियों के पेड़ लगाने जैसा है,जो आपको अंदर से आनंदित और उत्साहित करता है।

495-जीवन में कैसी भी परिस्थितिायां आएं , आत्मविश्वास बनाए रखिए,आपका आत्मविश्वास आपको टूटने नहीं देगा।

496-खुद को इतना कमजोर न बनाएं, कि लोग आपको मूर्ख समझने लगें,बल्कि खुद को इतना मजबूत बनाकर रखें, कि आपकी क्षमता नापने में लोगों के पसीने छूट जाएं।

497-संघर्ष तब तक करो,जब तक हर मुश्किल आसान न लगने लगे।

498-सीखो तब तक , जब तक निपुण न हो जाओ।

499-लोगों का साथ ऐसा करो कि लोग धोखा देते समय खुद को ठगा हुआ समझें।

500-किसी से मिलो ऐसे कि खुद से मिल रहे हो।

501-मेहनत इतनी सिद्दत से करो , कि सफलता शोर मचा दे।

502-अगर आप वास्तविक खुश रहना चाहते हैं,तो दूसरों को नियंत्रित करने के बजाय खुद की बेहतरी के लिए कार्य करें।

503-दूसरों को समझने के लिए खुद को समझना पड़ता है।

504-आप और आपकी समस्याएं अलग अलग हैं, इसलिए किसी भी समस्या से खुद को विचलित न होने दें।

505-आपकी इच्छाएं अनंत हैं,बेहतर होगा हर इच्छा के लिए दुखी होने बजाय  ऊंची  वजहो के लिए जिओ।

506-हालात कितने भी खराब हों, हार मानने के बजाय उसको बदलने का प्रय़ास करें।

507-अपने मन की हर बात न सुनें, बल्कि श्रेष्ठ मार्ग का अनुसरण करें।

508-जहां आपकी कद्र न हो,वहां जाने से अच्छा है, आप अकेले रहना सीख जाएं।

509-आपकी वाणी को नियंत्रण में रखें,क्योंकि उसी से आपकी पहचान बनती है।

510-अपनी मित्रता श्रेष्ठ व्यक्तियों से रखें, ताकि आप उनसे कुछ सीख सकें।

511-आपकी कीमत तभी होगी, जब आपके पास कुछ अनमोल होगा।

512-जब तक आपके फैंसले दूसरे लेते रहेंगे,आप उनके हांथ की कठपुतली बने रहेंगे।

513–लोग उसी के फैंसले स्वीकार करते हैं, जो वक्त बदलने की ताकत रखता है।

514-अगर आप हालातों के सामने घुटने टेकते रहेंगे, तो हालात आपको डराते रहेंगे।

515-कामयाबी के चर्चे उसी के होते हैं,जिसके संघर्ष गिने नहीं जा सकते ।

516-जिंदगी की बड़ी मुश्किलेें भी धराशायी हो जाती हैं, जब आपका हौसला बुलंदियों पर होता है।

517-दुनिया में बदलाव आपके विचारों से आए न आए, आपके अच्छे कर्मों से जरूर आएगा।

518-अतीत में जीने का मतलब है, अपने आज को गिरबी रखना औऱ आने वाले कल को बर्बाद करना।

519-लक्ष्य कितना भी बड़ा हो कोशिश करते रहिए, क्योंकि लक्ष्य को छोड़ना खुद की काबिलियत पर शक करना है।

520-आप जैसे हैं, खुद को स्वीकार करिए,तभी आप खुद को  श्रेष्ठ बना पाएंगे।

521-दुनिया में अगर कोई आपकी किस्मत बदल सकता है,तो वो आप खुद हैं।

522-मुश्किलों का दौर तभी तक है,जब तक आप खुद को लड़ने के लिए मजबूत नहीं बना लेते ।

523-आपकी एक असफलता आपकी हार निर्धारित नहीं करती ,केवल आपकी नाउम्मीदी आपको हरा देती है।

524-हार का डर केवल भ्रम है, जिसे लगातार प्रयास से ही खत्म किया जा सकता है।

525-संघर्षों की कीमत कितनी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है,कि सफलता से ज्यादा संघर्ष की कहानियां मशहूर हुआ करती हैं।

526-किसी की गलतियों का आईना बनने से अच्छा है,वो कलम बन जाना जो गलतियों की जगह अच्छाई लिख सके।

527-खुद का आईना बनना ,दूसरों को दाग दिखाने से कहीं बेहतर है।

528-अगर आपकी इच्छा शक्ति मजबूत है,तो आपके लिए कठिन रास्ते भी आसान हो जाते हैं।

529-किसी अवसर का इंतजार करने से अच्छा है, आप खुद ही अवसर के निर्माता बन जाइए।

530-हमेशा अपनी तैयारी बड़े लक्ष्य के लिए करें,क्योंकि कोई भी लक्ष्य प्राप्त होन के बाद छोटा लगने लगता है।

531-किसी को कम आंकने की कीमत हमें खुद को बेहतर बनाने से रोंकती है।

532-आपकी किस्मत केवल आप बदल सकते हैं, लोग केवल सलाह दे सकते हैं।

533–अगर आप बड़े लक्ष्य को तैयारी कर रहे हो, तो आपके लिए हर छोटे लक्ष्य को सम्हालना बेहद आवश्यक है।

534-अगर आप अपने लक्ष्य से ज्यादा लोगों की बातों को महत्व देते हैं, तो आपके पास केवल बातें, रह जाएंगी, सफलता आपको नहीं मिलेगी।

535-सफलता के लिए आपको अपने विचारों पर निंयंत्रण रखना बेहद आवश्यक है।

536-कोई भी इंसान जन्म से महान नहीं होता, लोग अपनी आदतें बदलकर महान बन जाते हैं।

537-कभी भी ऐसी आदतों के गुलाम न बनें , जो आपको गलत रास्ते पर ले जाएं।

538-आपका हर पल कीमती है,इसे दूसरों की कमियां निकालने में व्यर्थ न करें।

539-दूसरों को ऐसी बातें न बोलें , जो आप खुद के लिए नहीं सुन सकते।

540-हर व्यक्ति से उसकी अच्छी आदतें सीखने की कोशिश करिए।

541-दूसरों के सहारे की उम्मीद करने से अच्छा है,खुद को इतना मजबूत बना लिया जाए,कि परिस्थितियां कमजोर न कर सकें।

542-विपरीत परिस्थितियों में अकेले रहना आपको लिए फायदेमंद होता है,क्योंकि उस समय आप खुद को पूरा समय दे पाते हैं।

543-दुनिया में आपको पास असीमित संभावनाएं हैं, शर्त केवल यह है,कि आप पीछे न हटें।

544-आपकी कीमत तभी तक है, जब तक आप किसी की जरूरतें पूरी कर सकते हैं।

545-उस इंसान से कभी भी जीतने की कोशिश मत करिए, जो आपकी खुशी के लिए हार जाना चाहता है।

546-दूसरों से उम्मीद केवल उतनी रखिए, कि धोखा न हो।

547-आपके सफल होने की संभावना तब तक खत्म नहीं होती , जब तक आप हार नहीं मान लेते ।

548-आप जब तक समस्याओं को खुद से मजबूत समझेंगे,वो आपको डराती रहेंगी।.

549-आपकी श्रेष्ठता तब तक साबित नहीं होगी, जब तक आप सपनों को मूर्त रूप नहीं दे देते ।

550-आप अपने कर्म से हतोत्साहित न हों,समय आने पर वह फल अवश्य देगा।

551-आपको अपनी कल्पना को साकार रूप देने के लिए लगातार एक ही लक्ष्य पर टिके रहना पड़ता है।

552-आप हर किसी को नहीं हरा सकते , लेकिन अपने व्यवहार से किसी को भी जीत सकते हैं।

553-बेहतर इंसान बनने के लिए खूबसूरत चेहरे की नहीं , खूबसूरत मन की जरूरत होती है।

554-आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है, कि आप कितना सीखना चाहते हैं।

555-लक्ष्य बदलने के बजाय कार्य करने का तरीका बदलने की आदत डालें।

556-आपका विरोध तभी तक होता है, जब तक आप खुद को कमजोर समझते हैं।

557-अगर आपको लगता है, कि आपकी किस्मत खराब है, तो ये बिल्कुल गलत है,क्योंकि आपकी किस्मत आपके कर्मों का परिणाम है,आप चाहें तो कर्म बदलकर किस्मत बदल सकते हैं।

558-आपकी असफलता आपका भविष्य निर्धारित नहीं करती ,लेकिन आप उस असफलता से सीखते कितना हैं, ये जरूर आपका भविष्य निर्धारित करता है।

559-दूसरों से अपनी तुलना करना ,अपनी असीमित क्षमता को नजर अंदाज करना है।

560-वास्तव में जीवन में हारने जैसा कुछ भी नहीं है,.क्योंकि संभावनाएं हमेशा दस्तक देती रहती हैं।

561-आपकी हर परिस्थिति कभी भी आपके नियंत्रण में नहीं होगी,लेकिन आप अपनी मानसिक स्थिति पर पकड़ बनाकर उसको संभावना में बदल सकते हैं।

562-अगर आपने कामयाब होने का मन बना लिया है,तो आपको आलोचना सुनने की भी आदत डालनी पड़ेगी।

563-जो लोग किस्मत बदलने का इंतजार कर रहे हैं, उनको अपनी आदतें बदलने की जरूरत है।

564-अगर आप छोटे लक्ष्य को नजर अंदाज करने लगे हैं, तो आपको लिए बड़ी कामयाबी मिलना मुश्किल है।

565-अगर आपकी आदत दूसरों की सहायता करने की है,तो आप दूसरों से उम्मीद बिल्कुल न रखें,क्योंकि ये आपकी योग्यता है,जरूरी नहीं कि दूसरा आपके जैसा हो।

566-अगर आप असफलता का बहाना ढूढ़ लेते हैं, तो आपके लिए सफल होना असंभव है।

567-अपनी काबिलियत को इतना बढ़ाइए, कि समस्याएं छोटी लगने लगें।

568-अपने रास्ते खुद चुनिए, क्योंकि आपके सिवा आपके किरदार को कोई नहीं निभा सकता।

569-खूबसूरत मंजिलों का रास्ता अक्सर पगडंडियों से होकर गुजरता है,इसलिए जब रास्ते कठिन हो समझो मंजिल खूबसूरत है।

570-कोई भी मंजिल इंसान की पहुच से दूर नहीं है,केवल हम कठिनाइयों से बारे में सोचते हैं, इसलिए आगे नहीं बढ़ पाते।

571-आप अपनी सोच और कर्मो पर नजर रखिए, आपको भाग्य पर नजर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

572-नसीबों का गुलाम बनने से अच्छा है,आप अपने कर्मों के बादशाह बन जाइए।

573-आपके सफलसफल होने की संभावना इस बात पर निर्भर करती है, कि आप असफलता को कितनी सकारात्मकता से देखते हैें।

574–असफलता को सफलतासफलता में बदलने के लिए तीन गुण होने चाहिए-

575-लड़ने का साहस पहाड़ों से रखो, पत्थरों का क्या जो पल में चकनाचूर हो जाए।

576-आपकी एक सफलता के पीछे,बहुत सारी असफलता की सीढ़ियां होती हैं, इसलिए असफलता को सफलता की सीढ़ी समझें।

577-अगर आप जीतना चाहते हैं, तो जिंदगी के हर एक पल को जिएं, जिंदगी आपको जीना सिखा देगी।

578-हर वक्त आसमान की बुलंदियों को देखना अच्छा नहीं होता, थोड़ी बहुत जमीन भी बनानी पड़ती है,सम्हलने के लिए।

579-अगर आप बड़ा करने में सक्षम नहीं हैं तो, कुछ छोटा करने का प्रय़ास करिए, एक दिन आपको छोटे प्रयास आपको बड़ी सफलता दिलाएंगे।

580-जब आप अपनी गलतियां स्वीकार करने लगते हैं, तब आप सफलता  के योग्य बन जाते हैं।

581-परिस्थितियां कभी भी हमारे भाग्य का निर्माण नहीं करती बल्कि उन परिस्थितियों में किया गया कर्म हमारे भाग्य का निर्माण करता है।

582-अगर हम अपने आज को बेहतर बनाते हैं, तो हमें आने वाले कल को बेहतर बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

583-आपके प्रय़ासों की ऊंचाई जितनी अधिक होगी,सफलता आपके उतनी करीब होगी।

584-हम जिस चीजे के बारे में ज्यादा सोचते हैं,वही अक्सर हमारे सामने आ जाती हैं, इसलिए अपनी सोच बदलें,किस्मत अपने आप बदल जाएगी।

585-अंधेरे का सिलसिला तभी तक है, जब तक आप दीपक नहीं जलाते।

586-जिंदगी के उतार चढ़ाव से मत घबराइए,ये तो मौसम की तरह हैं, कभी भी बदल जाएंगे।

587-साहिल की दरकार तभी तक रहती है, जब तक इंसान तैरना नहीं सीख जाता ।

588-मुकद्दर पर विश्वास रखने से अच्छा है,कर्मों पर विश्वास रखिए, मुकद्दर आप पर विश्वास करने लगेगा।

589-मुकद्दर पर विश्वास रखने से अच्छा है,कर्मों पर विश्वास रखिए, मुकद्दर आप पर विश्वास करने लगेगा।

590-जब आप अपने लक्ष्य के लिए प्रयास कर रहे हों, तो दूसरों से उम्मीद न रखें, क्योंकि उस समय आपका परिश्रम औऱ जुनून ही काम आएगा, बांकि भीड़ आपको सफलता के बाद मिलेगी।

591-आप केवल सुनने और देखने की प्रवृत्ति पर काबू पा लेते हैं, तो आपके लिए सफलता आसान हो जाएगी , क्योंकि आप जैसा सुनते और देखते हैं, वहीं आपका कर्म बनाते हैं।

592-अगर आपको बार बार प्रय़ास करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो भी प्रय़ास करते रहिए, क्योंकि कोई भी प्रयास आपका आखिरी प्रयास हो सकता है।

593-जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक विचार रखिए,ताकि आप अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकें।

594-आपके सामने जितनी भी चुनौतियां आती हैं, वो केवल आपको मजबूत बनाने के लिए आती हैं, न कि बर्बाद करने के लिए।

595-जीवन में अपना लक्ष्य खुद चुनिए,क्योंकि दूसरों के पीछे चलने से आपकी पहचान खत्म हो जाएगी।

596-जीवन के कठिन पड़ाव में आपका धैर्य ही काम में आता है,आप अपने लक्ष्य के लिए प्रयास करते रहिए,कठिन समय गुजर जाएगा।

597-असफल होने पर , लोग क्या कहेंगे, इस वजह से अपना लक्ष्य कभी न छोड़ें, क्योंकि जब आप कुछ नहीं करेंगे, तो लोग नकारा कहेंगे।

598-सफल और असलफ व्यक्ति में एक ही अंतर होता है, असफल व्यक्ति एक बार असफल होने के बाद इरादे बदल लेते हैं, और सफल व्यक्ति जीतने की तरकीबें बदल लेता है।

599-जिस तरह लोहे को औजार बनने के लिए तपना पड़ता है, वैसे ही हमे सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।

600-अक्सर डूबने का डर उन्हे रहता है,जिन्होंने कभी तैरने की कोशिश नहीं की।

601- किसी की आलोचना सुनकर अपने लक्ष्य मत बदलिए, क्योंकि लोगों की राय बदलती रहती है।

602- अपनी तुलना दूसरों से कभी मत करिए, क्योंकि दुनिया में कोई भी व्यक्ति आपके जैसा नहीं है।

603- अपनी प्रशंसा करने वालों से बचें, क्योंकि ये कभी आपको एहसास नहीं होने देते कि आप गलत कर रहे हैं, जिससे आपकी उन्नति का रास्ता बंद हो जाता है।

604- अपने मन का आईने को हमेशा पूर्वाग्रहों से मुक्त रखिए, ताकि आप सत्य को देख सकें।

605- कोशिशें करने से कभी पीछें मत हटिए, भले ही आपको सफलता न मिले, क्योंकि आपका एक एक प्रयास सफलता की सीढ़ी है।

606- आपके बीते हुए कल से आपका भविष्य निर्धारित नहीं होता, लेकिन आज आप जो कर रहे हैं, इससे जरूर आपका भविष्य निर्धारित होगा।

607- जीवन में आप किसी को कितना याद करते हैं, ये मायने नहीं रखता , बल्कि मायने ये रखता कि आप लोगों का साथ कितना देते हैं।

608- अपनी मुस्कान को हमेशा बरकरार रखिए, क्योंकि आपकी मुस्कुराहट आपके साथ साथ दूसरों को भी हौसला देती है।

609- जीवन दूसरे के प्रभाव से हमेशा ही मुक्त होना चाहिए, अन्यथा लोग आपको गुलाम बना लेंगे।

610- जीवन में आपकी खुशी और दुख के जिम्मेदार केवल आपके कर्म है, क्योंकि अगर आपके कर्म सही हैं, तो आपको कोई दुखी नहीं कर सकता।

अच्छे विचार

धार्मिक केवल वो व्यक्ति है, जिसके जीवन में दया है, जिसके जीवन में दया नहीं है, उसमें इंसान होने की योग्यता भी नहीं है।

कोशिशें तो हर कोई करता है, लेकिन विजेता वही होता है, जो मन से कभी हार नहीं मानता।

आपका कल कैसा था इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि आप आज क्या कर रहे हैं, इससे जरूर फर्क पड़ता है।

लोगों को समझाने की कोशिश में अपना समय खराब न करें, क्योंकि लोग केवल उतना समझते हैं, जितना वो समझना चाहते हैं।

इस आधुनिकता में अगर आप खुद को नशा, और मोबाइल से बचा लेंगे तो आपका जीवन अच्छा रहेगा।

अपने बच्चों को पैसे से ज्यादा संस्कार देने की कोशिश करिए, क्योंकि अच्छे संस्कार पैसे से कहीं बढ़कर है।

अगर आप खुद को बहुत अहमियत देते हैं, तो सीधा सा मतलब है, कि आपको हर कोई दुखी करता रहेगा।

जीवन में खुद का आईना बनिए, दूसरों से दुखी होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

विजेता वास्तव में वही बन सकता है, जो हार के लिए तैयार हो, जो हारना नहीं चाहता, वो जीतने के लिए प्रयास ही नहीं कर पाएगा।

अपने मन को बेलगाम घोड़ा मत बनाइए, कि हर किसी का चिंतन करता रहे, अन्यथा आप जीवन भर दुखी रहेंगे।

आपका दूसरों के लिए सही होना जरूरी नहीं है, जरूरी ये है, कि आप वास्तव में कितने सही हैं।

अपने दुख के लिए दूसरों को दोष मत दीजिए, क्योंकि आपका दुख आपके ही कर्मों का परिणाम है।

जब आप किसी की बातों से दुखी होते हैं, तब आप खुद को गुनहगार मान लेते हैं, भले ही आप सही हों।

दूसरों के बारे में गलत सोचने की आदत छोड़ दीजिए क्योंकि आप जैसा सोचते हैं, वैसा प्रभाव आपको मन पर होने लगता है।

जब आप ये मान लेते हैं, आपका कुछ नहीं हो सकता, तब भी आपके पास असीमित क्षमताएं होती हैं, जिनसे जीवन को सही किया जा सकता है।

जीवन में ठोकरों को हमेशा ही प्रणाम करना चाहिए, उन्ही की वजह से इंसान सही रास्ते पर आता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *