प्रेमानंद जी महाराज के रात दर्शन पर रोंक

कल 03 जुलाई को हाथरस में हुई दुर्घटना के कारण वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज केभक्त अब रात उनके दर्शन नहीं कर पाएंगे, दरअसल हाथरस में नारायण सरकार का सतसंग हुआ था जिसमें भारी भीड़ थी , और भगदड़ मच गई जिसकी वजह से सैकड़ों लोगों की जान चली गई जिसके चलते श्री हित राधा केलि कुंज परिसर की ओर से जारी किए गए नोट में ये कहा गया है, कि हाथरस में हुई घटना बहुत ही हृदयविदारक और दु: खद है , जिसमें हम सबकी गहरी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं, भविष्य में ऐसी घटना ना घटे ऐसी ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना है, उपरोक्त घटना के संदर्भ में सावधानी बरतते हुए पूज्य महाराज जी , जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 2:15 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज में जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थें,वे अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है। कृपया कोई भी श्रद्धालु रात्रि रास्ते में दर्शन हेतु खड़े ना हों, ना ही रास्ते में किसी प्रकार की भीड़ लगाएं।

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए लोग दूर दूर से दर्शन करन आतें हैं, जब वो परिक्रमा करते हुए रोज सुबह राधा केलि कुंज में जाते, तो लोगों की भीड़ प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लालायित रहती थी, लेकिन जो लोग परिक्रमा मार्ग में दर्शन करने के लिए जाते थे उनको ये मैसेज दिया कि वो किसी भी तरह की भीड़ न लगाएं, क्योंकि वो पदयात्रा अनिश्चितिकाल के लिए बंद कर दी गई है, ये फैंसला हाथरस में हुई हृदयविदारक घटना के चलते लिया गया है, ताकि इस तरह की घटना न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *