परोपकार कैसे करें?

1-अगर आप किसी विषय में निपुण है, तो उसके माध्मय से परोपकार करिए।

2-अगर किसी को आप जीवन का सही तरीका बता सकते हैं,तो ये भी परोपकरार है।

3-किसी के दुख में साथ खड़े हो जाइए, ये भी परोपकार है।

4-कोई अपाहिज है, उसका सहारा बन जाइए, ये भी परोपकार है।

5-कोई भूखा है, उसको भोजन करा दीजिए, ये भी परोपकार है।

6-कोई बुजुर्ग जा रहा है, उसको रास्ता पार करा दीजिए ये भी परोपकार है।

7-हर आदमी से प्यार और खुशी से बात करिए, जिससे वो अपनी चिंता भूल जाए ये भी परोपकार है।

8-कोई भी जीव भूखा है, उसको भोजन कराइए ये भी परोपकार है।

9-दूसरों से घृणा , द्वेष मत रखिए,अच्छा व्यवहार करिए, ये भी परोपकार है।

10-हर जगह खुशियां औऱ अच्छाइए,बिखेरिए ये भी परोपकार है।

11-पेड़ लगाइए, जिसका फल और छाया दूसरों को मिल सके ये भी परोपकार है।

12-किसी को कोई हुनर सिखा दीजिए,ये भी परोपकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *