अनिरुद्धाचार्य जी महाराज गौरी गोपाल आश्रम वृंदावन

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज इनकी नाम किसी परिचय का मोहताज का नहीं है, ये वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचकों में से एक हैं, इनकी कथा में काफी भीड रहती है, इनकी कथाएं लोगों के बीच काफी चर्चा में बनी रहती हैं, क्योंकि ये कथा के साथ अपनी धर्म संस्कृति के लिए भी कार्य करते हैं, इसलिए ये लोगों के निशाने पर भी बने रहते हैं, इनकी कथा में आपको समाज में फैली बुराइय़ों को मिटाने की भी शिक्षा देखने और सुनने को मिलती रहती है जैसे शराब, मांस ,फूहड़ फिल्मों का विरोध इनकी कथा में सामान्य बात है, और साथ साथ मां बाप की सेवा के लिए भी लोगों को प्रेरित करते रहते हैं, सोशल मीडिया पर इनको खूब मीम्स वायरल होते रहते हैं, कुछ लोग इनकी आधी- अधूरी क्लिप बनाकर भी इनकी बातों को विवादास्पद करार देते रहते हैं, बागेश्वर धाम सरकार, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी से भी इनके अच्छे संबंध हैं। ये देश के बड़े न्यूज चैनल में भी इन्टरव्यू में नजर आए थे जिसमें इन्हे महिला का अपमान करने वाला बताया गया था । पूरा मामला ये था कि इनकी एक प्रोग्राम चलता है, प्रश्नोत्तरी जिसमें किसी महिला ने किसी बाबा के बारे में पूंछा कि क्या ऐसा बाबा को भगवान मानना चाहिए , तो इसके उत्तर में उन्होने महिला को समझाने के लिए पूंछा कि आपके कितने पति है, तो महिला ने कहा एक तो उन्होने कहा कि क्या आपके औऱ पति हो सकते हैं, कि हमेशा एक ही पति रहेगा, तो महिला ने कहा एक ही रहेगा, तो अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा जिस तरह से आपके पति एक हैं, उसी तरह भगवान भी एक ही हैं, हम किसी और को भगवान नहीं मान सकते । अब इस मामले में विवादित तो कुछ भी नहीं है, क्योंकि इन्होने ने तो केवल महिला को समझाने के लिए ये बात पूंछी। 

अनिरुद्धाचार्य जी की वृंदावन में एक रसोई सेवा चलाती है, जिसमें किसी को भी बिना किसी शुल्क के भरपूर भोजन मिलता है, इसके अलावा ये गरीब मां जिनके बेटों ने उनको घर से निकाल दिया है, उसके लिए इनकी वृद्धाश्रम की सेवा गौरी गोपाल आश्रम से चलती है, जो कई वृद्ध माताओं की सेवा करता है।

FOLLOW US:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *