आलस्य असफलता का कारण!

किसी ने कहा है,कि आपका आसलस्य असफलता का कारण है।

एक बार एक आदमी शहर में नौकरी की तलाश में गया, काफी दिनों तक उसने नौकरी की तलाश की लेकिन उसको कोई नौकरी नहीं मिली , अब उसके पास ये नौबत आ गई, उसके पास इतने पैसे भी नहीं बचे कि अपने खाने की व्यवस्था कर सके, और खाने की तलाश में वह रास्ते से जा रहा था, तो देखता है, कि एक युवक कुछ अपाहिज और बुजुर्गों को भोजन करवा रहा है, उसको लगा , ये व्यक्ति मेरे लिए भी भोजन की व्यवस्था करवा सकता है, और यही सोचकर उसने युवक से कहा, कि मैं दो दिन से भूंखा हूं, मेरे पास पैसे भी नहीं है, क्या आप मेरे लिए भोजन की व्यवस्था कर सकते हैं ,तो युवक ने कहां, ठीक है,कल से तुम इसी जगह आ जाया करना मैं तुम्हे भोजन पहुंचा दूंगा, अब उस युवक की भोजन की समस्या खत्म हो गई, औऱ अब वह शहर में घूमता और वहीं जाकर रोज भोजन करता, और धीरे धीरे वह अब उसकी आदत में आ गया,और उसने अब नौकरी ढूढ़ना भी बंद कर दिया, जब महीने बीत गये, तो एक दिन युवक ने उस आदमी से कहा कि तुम तो कुछ काम भी कर सकते हो, लेकिन तुम काम क्यों नहीं करते, ऐसा कितने दिन चलेगा, तुम धीरे धीरे अपाहिज की तरह हो जाओगे, मैं केवल बुजुर्ग व्यक्तियों को भोजन कराता हूं,क्योंकि वो अपने भोजन की व्यवस्था नहीं कर सकते, तुम्हारे भोजन की व्यवस्था मैं इसलिए करता हूं, कि तुम कुछ काम करने लगो, ताकि तुम्हारे हालात सुधर जाएं, अब उस आदमी को बहुत बुरा लगा, और वो वहां से चला गया, उस वह पूरे दिन भूंखा रहा, और दूसरे दिन जब उसकी भूख और बढ़ी तो वो फिर उस युवक के पास गया, और बोला कि आप एक –दो दिन भोजन की व्यवस्था कर दीजिए, इसके पैसे भी मैं काम मिलने के बाद लौटा दूंगा, अब युवक को भी लगा कि वह आदमी नौकरी करने का इच्छुक है, इसलिए उसने कहा ठीक है, और उस आदमी ने भोजन किया,और नौकरी की तलाश में निकल पड़ा, उसको कुछ दिन में  काम भी मिल गया, और काम से लौटकर उसने  युवक को  यह बात बताई कि उसने नौकरी कर ली है, और अब वह सुबह काम पर जाता , और शाम को युवक के यहां भोजन करता और धीरे धीरे उसने युवक के भोजन के पैसे भी लौटा दिये, और उसके हालात भी अब सुधर गये।

दोस्तों,इस कहानी का मैसेज इतना है,कि हमे अगर कुछ भी बिना मेहनत के मिल रहा है, तो उसकी आदत नहीं डालनी चाहिए, अन्यथा, वो हमारी आदत में शामिल हो जाएगा और हम आलसी हो जाएंगे,जिससे हमारी सफलता के सारे रास्ते ही बंद  हो जाएंगे।

FOLLOW US:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *