रिश्ते कैसे निभाएं ? वैसे देखा जाए तो हर इंसान इस सवाल का जवाब जानता चाहता है, कि ऐसा क्या है जिससे रिश्ते को लम्बे समय तक बरकरार रखा जा सके , और वास्तव में प्रश्न करने वाले के पास भी इसका जवाब होता है, लेकिन वो खुद पर कभी आजमाता नहीं, बस इसीलिए उसका प्रश्न बना ही रहता है। रिश्ते कैसे निभाएंको बनाए रखने के जवाब ले पहले हम ये जान लेते हैं कि रिश्ता क्या होता है? वास्तव में रिश्ता दो लोगों के बीच बिना शर्त के करार होता है, लेकिन उसमें कहा नहीं जाता , और दोनो एक दूसरे के सहयोगी के रूप में रहते हैं। अब आते हैं, रिश्ते निभाने के तरीके पर , अब अगर हम एक दूसरे के सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे तो जाहिर सी बात है, कि त्याग भी करना पड़ेगा कई चीजें सहने भी पड़ेगी , सीखना भी पड़ेगा, कुछ सिखाना भी पड़ेगा तो ऱिश्ते के लिए जरूरी है-
1- निस्वार्थ होना
2- ईमानदार होना
3- अह्म शून्यता
4- त्याग की भावना
5- माफ करने की प्रवृत्ति
6- एक दूसरों को समझना
7- गलतियां सुधारने की कला
8- अनाश्यक बातों को नजरअंदाज करना।
9- इच्छाएं न थोपना
ये नौ आदतें है, जिनको अगर आप अपनाते हैं, तो आपका रिश्ता लम्बे समय तक चलेगा और अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आपका रिश्ता कितने दिन चलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है।
FOLLOW US: