प्रेमानंद जी महाराज
प्रेमानंद जी महाराज

अधर्म से धन कमाने से क्या होता है?

Spread the love

अधर्म करके धन कमाने से क्या होता है ? बृज के एक अद्भुत संत है श्री प्रेमानंद जी महाराज जिनकी वीडियोज काफी वायरल होती रहती हैं, वो एक ऐसे संत है कि आज युवा भी उनकी बात सुनकर अपना जीवन परिवर्तन कर रहे हैं, उनका एक प्रवचन जिसमे वो बताते हैं कि अधर्म से कमाए धन में क्या दोष होता है, उसका जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है। अधर्म से धन कमाने का मतलब लूट करके धूस लेकर, बेइमानी करके, छल, कपट, हिंसा आदि करके जो धन प्राप्त होता है, वो अधर्म की कमाई कहलाती है। आगे प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं,  ऐसा धन कमाने से उसमें चोरी का स्वभाव आ जाएगा , यानि अगर वो घूस लेता है, पापाचरण करके धन कमाता है, तो स्वाभाविक ही उसमें चोरी का स्वभाव आ जाएगा इसके अलावा अगर वो अधर्म आचरण करके पैसा कमाता है, तो उसका स्वभाव हिंसक हो जाएगा उसमें दया का भाव नहीं रह जाएगा, उसके अलावा उन पैसों से वो व्य़भिचार करेगा , झूठ बोलना स्वभाव में आ जाएगा , उसमें दंभ आ जाएगा तरह तरह के नशे करने लगेगा, वैर बुद्धि हो जाएगी, जुआं खेलेगा । यानि प्रेमानंद जी कहते हैं, इस तरह धन कमाने से इंसान में फिर इंसानियत वाले गुण गायब हो जाएंगे ।

संत प्रेमानंद जी महराज एक ऐसे संत हैं, जो हमेशा किसी ने किसी विषय पर लोगों को बताते  रहते हैं, ताकि लोग गलत रास्ते पर ना  जाएं उनसे मिलने बॉलीवुड की हस्थियों से लेकर राजनीतिकि तथा अन्य मंचो के लोग मिलने आते रहते हैं, एक बार इनसे मिलने जाने माने क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आए थे , इसके अलावा बड़े पदों पर कार्य कर रहे अधिकारी भी इनसे एकांतकि वार्ता में सवाल पूछने के लिए आते रहते है, अगर कथावाचकों की बात करें तो अनिरुद्धाचार्य जी , देवकीनंदन ठाकुऱ जी महाराज, जया किशोरी जैसे लोग भी इनसे भगवद् चर्चा के लिए आते रहते हैं। संत प्रेमानंद जी के सत्संग में इंसान और इंसानियत की ही चर्चा होती रहती है, जिसमें वो हमेशा ये कहते हुए नजर आते हैं, सबको भगवान का स्वरूप मानकर उनकी सेवा करो और नाम जप करो। प्रेमानंद जी के वीडियोज य़ूट्यूब के भजनमार्ग चैनल पर उपलब्ध रहते हैं।

FOLLOW US:

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *