बागेश्वरधाम

मध्यप्रेदश के छतरपुर जिले में बागेश्वरधाम तीर्थ स्थल है, जहां के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री है, जो कि जगद्गुरू रामभद्राचार्य के शिष्य है, इनकी लोकप्रियता की बात करें तो इतनी कम उम्र में जितनी लोकप्रियता इन्होनो हांसिल की है, शायद ही किसी ने हांसिल की हो, लेकिन फिर भी इनके जीवन में सरलता देखने को मिलती है, हर उम्र के लोग उनके चाहने वाले हैं, चाहे वो युवा हो या बूढ़े। य़े खुद को हनुमान जी के भक्त बताते हैं, और कहते हैं, कि सब हनुमान जी की कृपा है, जहां पर इनकी कथा होती है, वहां पर लोग पागलो की तरह आते हैं, जहां जहां कथा होती है, वहां इनका दिव्य दरबार लगाते हैं, इस दिव्य दरबार में बागेश्वरधाम सरकार किसी भी व्यक्ति को बुला लेते हैं, जो अपनी समस्या लेकर आते हैं, और वो व्यक्ति के बुलाने से पहले उसका पर्चा बना लेते हैं, जिसमें व्यक्ति जो समस्याएं लेकर आता है, उसकी समस्याएं लिखी होती है, और साथ साथ वो उसका समाधान भी देते हैं।

हालांकि बागेश्वर धाम सरकार (धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री) विवादों में घिरे रहते हैं, हो भी क्यों न जब इतनी लोकप्रियता है, तो थोड़ा विवाद तो होगा ही , विवाद की कोई खास वजह नहीं है, कुछ कहते हैं ये कोई कृपा या सिद्धि नहीं है, ये तो कोई भी कर सकता है, ट्रिक से , कुछ लोग टीवी शो पर भी आए कि हम भी ऐसा कर लेते हैं, लेकिन उससे हुआ कुछ नहीं , अभी भी बागेश्वर धाम सरकार का दरबार लगता है, लोग आते हैं, और लोगों को वहां से राहत भी मिलती है, अब तो भारत के अलावा इनका दरबार इन्गलैडं और अरब में भी लग चुका है। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने दरबार में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की भी बात करते हैं, और इस मिशन में लगे हुए हैं।

FOLLOW US:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *