अगर आपकी किस्मत नहीं बदलती तो ये कहानी जरूर सुनें!
एक युवक जो कि मजदूरी करता था, उसके पास पैसे की कमी रहती, वो काफी ईमानदार था , मेहनत करता ,लेकिन उसको इतने पैसे नहीं मिलते कि अच्छे से जीवन चला सके, इसलिए वो बहुत दुखी रहता था। एक दिन वो पास में रहने वाले सेठ के पास गया जो कि काफी धनी व्यक्ति था, उसने आने का कारण पूंछा, तो सेठ ने कहा कि आप इस इलाके के बहुत धनी व्यक्ति है, इसलिए मैं आपके पास आया हूं,कि आप मुझे कोई रास्ता बताइए कि मैं अच्छे पैसे कमा सकूं, क्योंकि मैं पूरी ईमानदारी से काम करता हूं,लेकिन मुझे इतने कम पैसे मिलते हैं, कि मैं उससे अपना जीविका भी ढंग से नहीं चला पाता हूं, ये सुनकर सेठ को थोड़ा आश्चर्य हुआ कि जो आदमी ईमानदारी से अपनी कार्य करता है, वो दुखी है।और उसको समझाने के लिए उसे खेत की तरफ ले गया और फसलों की तरफ इशारा करके बोला कि , खेतों को देखो और ये बताओ कि हर एक खेत में अलग –अलग फसल क्यों है, तो युवक ने कहा कि हर खेत में अलग अलग बीज डाले गये हैं, जिसकी वजह से फसलें अलग अलग हैं, तो सेठ न कहा कि तुम्हारी भी कहानी ऐसी ही है, तुम जहां पर काम करते हो, अगर वहां पैसा कम मिलता है, तो तुम दूसरा काम शुरू कर दो, तो युवक न कहा कि काम सीखना पड़ेगा, तो सेठ ने कहा कि काम तो सीखना ही पड़ेगा, अब युवक चला गया , औऱ उसने काम ढूढ़ना शुरू किया, और कुछ दिनों में उसको काम मिल गया, उसने कुछ दिनों तक काम सीखा , और वहीं पर काम करने लगा, जहां उसको अच्छे पैसे भी मिलने लगे, और उसकी हर समस्या का समाधान हो गया,
दोस्तो ये कहानी हमारी और आपकी है, कि हम हमेशा अपनी किस्मत को दोष देते हैं,जबकि हम रास्ते बदल दें, तो हमारी किस्मत बदल जाये।
FOLLOW US: