ये कहानी है, दो दोस्तों की जो एक ही सेठ के यहां काम करते थे, लेकिन दोनो का सपना अमीर बनना था, उन दोनो को जो भी पैसा मिलता उसी से अपना जीवन यापन करते और साथ ही साथ रोज पैसा कमाने के लिए नई नई योजनाएं बनाते, उन दोनो में से एक के शौक काफी बड़े थे , वो बहुत जल्दी अमीर बनना चाहता था कि लोग उसको जाने इसीलिए वो हमेशा ऐसा जीवन जीने के लिए सोचता जैसा अमीर लोग जीते हैं, लेकिन उसको केवल पैसों की जरूरत थी, उन दोनों का पैसा हर साल भर में बढ़ता , और उन दोनो ने उन पैसों को बचाने के लिए सोचा और कई सालों तक उन दोनो ने काफी पैसा जमा किया , और दोनो सोचने लगे कि इस पैसे को किस कार्य में लगाया जाए, तो एक ने लक्जरी कार खरीद ली क्योंकि वो चाहता था कि लोग उसको जाने कि वो कितना अमीर है, और दूसरे ने उस पैसे से जमीन खरीद ली, और उसने इस पर मकान बनाकर बेचने को सोचा ताकि उसको कुछ मुनाफा मिलता रहे, उन दोनो की नौकरी का सिलसिला चलता रहा , और उनके फिर से पैसे जमा हो गये , और इस बार उनमें से एक से गाड़ी के बाद रहने के आलीशान बंग्ला खरीद लिया , ताकि वो अमीरों की श्रेणी में आ जाये,और एक ने अपने पैसों से मकान का काम पूरा करवाया, ताकि वो मकान से मुनाफा कमा सके, और फिर उसने मकान बेचकर उस पैसे से नई जगह और जमीन खरीद ली, कई सालों बाद जब उनके पैसे जमा हुए तो एक ने फिर एक नई गाड़ी खरीद ली , और दूसरे ने इस बार जमीन में शापिंग माल तथा अन्य दुकाने बनाकर बेच दिया और उससे एक घर खरीद लिया,और घर का कुछ हिस्सा व्यापार के लिए रख लिया और कुछ किराये पर दे दिया, और अब उन दोनो की उम्र काफी निकल चुकी थी, तो एक सोच रहा था कि मेंरे पास अब कमाई का साधन नहीं होगा, किसी तरह काम चलाना पड़ेगा, जबकि दूसरे के पास अब घर, मकान तथा व्यापार और अन्य साधन भी पैसे कमाने के हैं, जबकि उसके पास केवल घर और गाड़ी है, जिसका मूल्य भी अब कम हो गया।
ये कहानी हमारी और आपकी है, कि हम भी अपने पैसे सही जगह न लगाकर दूसरों को दिखाने के लिए अपना पैसा बर्बाद करते हैं, जो हमें कभी सफल नहीं होने देता,जबकि हम कुछ दिन तक अपना पैसा सही जगह लगाकर अपनी जिंदगी अच्छी कर सकते हैं।